19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Saharanpur : शाकुंभरी देवी सिद्ध पीठ पर अचानक आई बाढ़, ताश के पत्तों की तरह बहे कई श्रद्धालु, एक महिला का शव मिला

Flood in Shakumbhari Devi : सहारनपुर स्थित शाकुंभरी देवी सिद्ध पीठ में आज मंगलवार सुबह 6 बजे अचानक बाढ़ से दर्शन को गए कई श्रद्धालु ताश के पत्तों की तरह बह गए। इस हादसे में एक महिला श्रद्धालु की मौत हो गई है। जबकि दो श्रद्धालु अभी लापता बताए जा रहे हैं। वहीं चार श्रद्धालुओं को रेस्क्यू कर बचाया गया है।

2 min read
Google source verification
many-devotees-swept-away-in-sudden-flood-in-shakumbhari-devi-siddha-peeth-of-saharanpur.jpg

Flood in Shakumbhari Devi : सहारनपुर स्थित शाकुंभरी देवी सिद्ध पीठ में अचानक आई बाढ़ से दर्शन को गए कई श्रद्धालु ताश के पत्तों की तरह बह गए। बताया जा रहा है कि इस बाढ़ के कारण एक महिला श्रद्धालु की मौत हो गई है। जबकि दो श्रद्धालु अभी लापता बताए जा रहे हैं। वहीं चार श्रद्धालुओं को रेस्क्यू कर बचाया गया है। ये सभी लोग सहारनपुर से शाकंभरी देवी मंदिर दर्शन करने गए थे। इसी दौरान शाकुंभरी देवी बरसाती नदी में अचानक बाढ़ के चलते यह हादसा हुआ है। हादसे के बाद घटना स्थल पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई।

जानकारी के अनुसार, सहारनपुर के पेपर मिल रोड के रहने वाले हेमंत परिवार के साथ शाकुंभरी देवी सिद्ध पीठ पर दर्शन के लिए गए थे। मंगलवार सुबह करीब 6 बजे जैसे ही उनकी कार मंदिर के नजदीक पहुंची तो अचानक देखते ही देखते सड़क पर पानी का सैलाब आ गया। इस कारण कार पानी के सैलाब में बहने लगी। यह पानी पहाड़ी क्षेत्र में हुई बारिश के कारण आया था। बाढ़ के पानी में कार को बहता देख परिवार के लोगों ने उसमें से निकलने का प्रयास किया। इसी बीच हेमंत की पत्‍नी सीमा और उनकी तीन बेटियां रिया, काजल और काव्‍या पानी में बहने लगे। वहीं कार का चालक रवि भी लहरों के साथ बहने लगा।

यह भी पढ़ें -भाजपा विधायक की मां के कान कटर से काटकर कुंडल लूट ले उड़े बदमाश

स्थानीय लोगों ने खुद रेस्क्यू कर चार को बचाया

श्रद्धालुओं को पानी के तेज बहाव में बहता देख आसपास लोगों तुरंत उन्हें बचाने के प्रयास किए और जैसे-तैसे चार लोगों को बचा भी लिया। वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही लोगों की भीड़ मौके पर पहुंच गई। इस हादसे के बाद हेमंत की पत्नी का शव बरामद कर लिया गया है। जबकि दो लोग लापता हैं। हादसे के बाद हेमंत के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।