
saad
सहारनपुर। कोरोना वायरस ( COVID-19 virus ) के संक्रमण के बीच सुर्खियों में रहे हजरत निजामुद्दीन मरकज के मुखिया मौलाना साद की ससुराल से भी पाबंदी हटा ली गई है। सहारनपुर में छह हॉटस्पॉट इलाके थे जो अब घटकर चार रह गए हैं। हटाए गए दाे इलाकों में मौलाना साद की ससुराल वाला मोहल्ला मुफ्ती भी शामिल हैं। अब इस माेहल्ले से भी बल्लियां हटा ली गई हैं।
मौलाना साद का नाम कोरोना संक्रमण के साथ ही पूरे देश में सुर्खियों में था। इसी बीच प्रशासन को पता चला कि मौलाना साद अपनी ससुराल सहारनपुर के मोहल्ला मुफ्ती में भी आए थे। यह बात पता चलते ही माेहल्ला मुफअती काे भी सील कर दिया गया। मौलाना साद के ससुर समेत उनके पूरे परिवार का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था। बाद में मौलाना साद के ससुर मौलाना सलमान का सैंपल भी लैब से गायब हो गया था।
उस समय एक बार फिर से उनके ससुर का सैंपल जांच के लिए भेजना पड़ा था। माैलान साद के ससुर और उनके परिवार के अऩ्य सदस्यों की रिपाेर्ट ताे कई दिन पहले ही नेगेटिव आई गई थी लेकिन अभी तक यह माेहल्ला हॉट स्पॉट में शुमार थआ। अब सहारनपुर में जब दो हॉट स्पॉट इलाके कम किए गए हैं तो मौलाना साद की ससुराल वाले मोहल्ले को भी हॉटस्पॉट फ्री कर दिया गया है।
जिलाधिकरी अखिलेश सिंह का कहना है कि, पिछले 21 दिनों में यहां एक भी कोरोना का मामला सामने नहीं आया है। नई गाइडलाइन के अनुसार जब किसी हॉटस्पॉट इलाके में 21 दिन तक भी कोई नया मामला सामने नहीं आता तो वहां से पाबंदी हटा ली जाती है। इसी क्रम में मौलाना साद की ससुराल से भी पाबंदी हटा ली गई है। अब उनकी ससुराल हॉट स्पॉट फ्री हो है है।
Updated on:
30 May 2020 03:48 pm
Published on:
30 May 2020 03:39 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
