24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच वेस्ट में एमएलसी चुनाव की तैयारियां तेज

वायरस के खतरे के बीच वेस्ट में एक बार फिर से एमएलसी चुनाव काे लेकर गिविधियां तेज हाे गई हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
25 thousand 211 youth aged 18-19 will vote for the first time

25 thousand 211 youth aged 18-19 will vote for the first time

सहारनपुर। संक्रमण के खतरे के बीच वेस्ट में एमएलसी चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं। भाजपा ने अपने महानगर के सभी सेक्टर प्रभारियों को निर्देशित कर दिया है कि वह चुनाव की तैयारियों में जुट जाएं और अपने अपने क्षेत्रों में रात्रि निवास करें।

यह भी पढ़ें: किसानों के लिए अच्छी खबर: अब किराये पर ले सकेंगे ट्रैक्टर जैसे महंगे कृषि यंत्र

यह निर्देश भाजपा महानगर की वर्चुअल मीटिंग में दिए गए हैं। महानगर अध्यक्ष राकेश जैन ने पार्टी के महानगर संगठन के पदाधिकारियों को निर्देशों के बारे में जानकारी देते हुए महानगर के सभी पदाधिकारियों को बताया कि अब एमएलसी चुनाव ( UP MLC Chunav ) के लिए जुट जाने का समय आ गया है। इसके लिए जल्द ही विधानसभा के प्रत्येक बूथ की रिपोर्ट क्षेत्रीय कार्यालय को भेजनी है इसके लिए पदाधिकारियों को अभी से कार्य में जुटना होगा।

यह भी पढ़ें: पिता के बाद अब आगरा कमिश्नर की माँ का भी निधन

कोरोना संक्रमण को देखते हुए एमएलसी चुनाव की तैयारियों पर पिछले दिनों ब्रेक लग गया था। लॉक डाउन के दौरान एमएलसी चुनाव का प्रचार पूरी तरह से थम गया था लेकिन अब भाजपा के इन निर्देशों के बाद साफ हो गया है कि वेस्ट में एक बार फिर से एमएलसी चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं।