
25 thousand 211 youth aged 18-19 will vote for the first time
सहारनपुर। संक्रमण के खतरे के बीच वेस्ट में एमएलसी चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं। भाजपा ने अपने महानगर के सभी सेक्टर प्रभारियों को निर्देशित कर दिया है कि वह चुनाव की तैयारियों में जुट जाएं और अपने अपने क्षेत्रों में रात्रि निवास करें।
यह निर्देश भाजपा महानगर की वर्चुअल मीटिंग में दिए गए हैं। महानगर अध्यक्ष राकेश जैन ने पार्टी के महानगर संगठन के पदाधिकारियों को निर्देशों के बारे में जानकारी देते हुए महानगर के सभी पदाधिकारियों को बताया कि अब एमएलसी चुनाव ( UP MLC Chunav ) के लिए जुट जाने का समय आ गया है। इसके लिए जल्द ही विधानसभा के प्रत्येक बूथ की रिपोर्ट क्षेत्रीय कार्यालय को भेजनी है इसके लिए पदाधिकारियों को अभी से कार्य में जुटना होगा।
यह भी पढ़ें: पिता के बाद अब आगरा कमिश्नर की माँ का भी निधन
कोरोना संक्रमण को देखते हुए एमएलसी चुनाव की तैयारियों पर पिछले दिनों ब्रेक लग गया था। लॉक डाउन के दौरान एमएलसी चुनाव का प्रचार पूरी तरह से थम गया था लेकिन अब भाजपा के इन निर्देशों के बाद साफ हो गया है कि वेस्ट में एक बार फिर से एमएलसी चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं।
Updated on:
24 Aug 2020 06:33 pm
Published on:
24 Aug 2020 06:28 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
