24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Muzaffarnagar accident Update: बस दुर्घटना में घायल सभी 4 मजदूर खतरे से बाहर

Highlights दुर्घटना के बाद मुजफ्फरनगर एसएसपी का आया पहला बयान एसएसपी ने बताया घायल सभी चार मजदूर अब खतरे से बाहर

2 min read
Google source verification
accident1233.jpg

muzaffarnagar accident

सहारनपुर। मुजफ्फरनगर-सहारनपुर हाईवे ( muzaffarnagar highway) पर टोल प्लाजा के पास हुई बस दुर्घटना में छह मजदूरों की ताे माैत हाे गई लेकिन घायल सभी चार मजदूर अब खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: एसएसपी ने पुलिसकर्मियों से की अपील, कहा— मुसीबत में फंसे मजदूरों की हरसंभव मदद करें

दुर्घटना के बाद मुजफ्फरनगर एसएसपी ( muzaffarnagar ssp ) अभिषेक यादव का बयान आया है। उन्हाेंने पुष्टि करते हुए बताया कि दुर्घटना में जाे चार मजदूर घायल हुए हैं उन्हे बेहतर इलाज मुहैया कराया जा रहा है। वह सभी अब खतरें से बाहर हैं। इस दुर्घटना में दस मजदूरों काे बस ने अपनी चपेट में लिया था। इनमें छह मजदूरों की माैके पर ही माैत हाे गई थी जबकि घायल हुए चार अन्य मजदूरों काे इलाज के लिए पुलिस अस्पताल भिजवाया था।

यह भी पढ़ें: Ground Report: श्रमिकों ने कहा- गांव से बाहर आकर खाना और पहनना ही कमाया, अब नहीं आएंगे घर से लौटकर

अब एसएसपी ( SSP ) ने बताया है कि, घायल सभी चारों मजदूर खतरे से बाहर हैं। यह भी बताया कि चारों काे अधिक चोटे नहीं थी वह चाेटिल हुए थे सभी खतरे से बाहर हैं। मुख्यमंत्री याेगी आदित्यनाथ ने भी इस दुर्घटना पर दुख जताते हुए स्थानीय प्रशासन काे निर्देश दिए हैं मृतकों के शव उनके घरों तक पहुंचाएं जाएं। इसके बाद से मुजफ्फरनगर प्रशासन अब मजदूरों के शवों काे उनके घरों तक पहुंचाने की व्यवस्था लगा है।

यह भी पढ़ें: कोरोना की चपेट में आए सपा नेता के भाई, 236 पहुंची मरीजों की संख्या, 143 हुए ठीक

बतादें कि बुधवार देर रात आगरा से मजदूरों काे सहारनपुर छाेड़कर जा रही राेडवेज की एक बस ने वापसी में राेहाना के पास दस मजदूरों काे अपनी चपेट ले लिया है। प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई थी कि बस चालक शराब के नशे में था। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि छह मजदूरों की माैके पर ही माैत हाे गई थी और चार घायल हाे गए थे। यह मजदूर पंजाब से अपने राज्य बिहार लाैट रहे थे।