
हाजी इकबाल के खिलाफ अलग-अलग थानों में तीन दर्जन से ज्यादा मामले अलग-अलग थानों में दर्ज हैं। दर्ज दुष्कर्म, मारपीट और षड्यंत्र के मामले में फरार हाजी इकबाल को 30 दिन का दिया समय दिया गया है।
खनन माफिया हाजी इकबाल कई गंभीर मामलों में फरार चल रहा है। हाजी इकबाल के ऊपर लगातार कार्रवाई हो रही है और उसकी तलाश भी कर रही है। अब इसी बीच रविवार यानी 30 जून को हाजी इकबाल की मिर्जापुर स्थित कोठी की कुर्की के लिए मुनादी की गई और नोटिस चस्पा किया गया है। एमपीएमएलए कोर्ट के न्यायाधीश मोहित शर्मा ने हाजी इकबाल के खिलाफ कुर्की का आदेश जारी किया, जिसमें हाजी इकबाल को कोर्ट में 30 दिन के अंदर कोर्ट में पेश होने का समय दिया है।
आपको बता दें कि पूर्व एमएलसी और खनन माफिया हाजी इकबाल लगभग एक साल से फरार है। पुलिस की कई कोशिशों के बाद भी हाजी इकबाल नहीं पकड़ा जा सका है। हाजी इकबाल के खिलाफ दुष्कर्म, अवैध खनन, कब्जा जैसे 38 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। इसके पहले भी सहारनपुर की भगत सिंह कॉलोनी में तीन कोठियों पर बुलडोजर चलवाया गया था।
Published on:
30 Jun 2024 07:54 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
