
लॉकडाउन में वाट्सएप ग्रुप और रेडियो से पढ़ाई करेंगे छात्र
सहारनपुर। ऑन लाइन पढ़ाई ( online education ) के साइड इफेक्ट ( side effects ) सामने आने लगे हैं। ऑन लाइन पढ़ाई के लिए स्कूल की ओर से बनाए गए ग्रुप से लड़कियों के नंबर निकालकर अब लड़के उन्हे वाट्सऐप और अन्य साेशल प्लेटफार्म के माध्यम से मैसेज भेज रहे हैं।
कोरोना वायरस ( COVID-19 virus ) के खतरें काे देखते हुए पूरे देश में लॉक डाउन ( lockdown ) है। इसी बीच स्कूल भी बंद हैं। स्कूलों ने बच्चाें की पढ़ाई के लिए ऑन लाइन क्लास शुरु की हैं। ऑन लाइन क्लास में बच्चों काे लाइव वीडियो या फिर वीडियो भेजकर पढ़ाया जा रहा है। अधिकांश स्कूलों ने कक्षा और सेक्शन के हिसाब से बच्चों के ग्रुप बनाए हैं। ZOOM ऐप के अलावा वाट्सएप और अन्य माध्यम से भी बच्चों काे पढ़ाया जा रहा है।
अब इसके साइड इफेक्ट्स इस रूप में सामने आ रहे हैं कि बच्चे ग्रुप से लड़कियों के नंबर निकाल रहे हैं और फिर उन्हे मोबाइल फाेन से पर्सनल मैसेज भेजकर परेशान कर रहे हैं। सहारनपुर में ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं। अभिभावकों की ओर से पुलिस काे भी शिकायत की गई है। हम यहां किसी की पहचान नहीं खाेल रहे हैं।
जब इस बारे में हमने एसपी सिटी विनीत भटनागर से बात की ताे उन्हाेंने बताया कि उनके संज्ञान में भी यह मामला आया है। शिकायतों पर जांच कराई जा रही है। उन्हाेंने कहा कि अभिभावक भी अपने बच्चों पर ध्यान दें यदि इस तरह की शिकायतें मिलेंगी ताे कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Updated on:
21 May 2020 06:01 pm
Published on:
21 May 2020 05:59 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
