9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

सहारनपुर के जिला अस्पताल से फिर एक बच्चा हुआ चोरी

महिला अस्पताल के वार्ड से सरेआम एक महिला उठा ले गई बच्ची को, सहारनपुर अस्पताल में पहले भी हुई है बच्चा चोरी की वारदात, प्रशासन अब भी बेखबर

3 min read
Google source verification
One day old child stolen from Saharanpur District Hospital

One day old child stolen from Saharanpur District Hospital

सहारनपुर। जिला महिला अस्पताल से दिनदहाड़े एक दिन की बच्ची को चोरी कर लिया गया। बच्चा होरी होने की घटना रात के अँधेरे में नहीं, बल्कि दिन दहाड़े हुई और कोई उस महिला चोर को रोक नहीं पाया जिसने बच्चे को चुराने की घटना को अंजाम दिया. सीसीटीवी कैमरे बंद होने के नाते इस घटना के कोई सुराग मिलने के भी आसार नहीं हैं. फिलहाल इस घटना के बाद अस्पताल प्रशासन और पुलिस विभाग की सुरक्षा की खामी एक बार फिर सामने आयी है.

सहारनपुर के महिला अस्पताल से बच्चा चोरी होने की यह पहली घटना नहीं है, बावजूद इसके अस्पताल परिसर के सीसीटीवी कैमरा बंद थे। महिला अस्पताल के सीएमएस की ओर से जनकपुरी पुलिस को पूरी घटना की तहरीर दी गई है लेकिन बच्चे का कोई सुराग नहीं लग पाया।

मां-बाप परेशान

नागल थाना क्षेत्र के रहने वाले अलीशेर की पत्नी नजमा ने मंगलवार रात एक बेटी को जन्म दिया था। ऑपरेशन के बाद जच्चा और बच्चा को वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया था। नजमा के मुताबिक घटना बुधवार दोपहर करीब 3:00 बजे की है। वह वार्ड में बेड पर लेटी हुई थी और बच्ची को अपने बराबर में लेटा कर वह कुछ देर सो गई। इसी दौरान वार्ड में आई एक महिला ने उसकी बेटी को उठा लिया। बराबर के बेड पर बैठे एक तीमारदार ने नजमा को बताया कि उनके बच्चे को एक महिला अपने साथ ले गई है। इसके बाद इस महिला की काफी तलाश की गई लेकिन बच्चे और महिला का कहीं सुराग नहीं लगा। नजमा को जब यह पता चला कि उसका बच्चा चोरी हो गया है तो वह फफक -फफक कर रो पड़ी।
सूचना पर पहुंची जनकपुरी थाना पुलिस ने अस्पताल में भर्ती रोगियों के साथ यहां मौजूद तीमारदारों से पूछताछ की सीसीटीवी रिकॉर्डिंग खंगाली लेकिन बच्चे को लेकर फरार हुई महिला का कोई पता नहीं चल सका। इस घटना के बाद से नजमा का रो-रो कर बुरा हाल है और बच्चे का पिता अलीशेर भी परेशान है।

सहारनपुर अस्पताल से पहले भी होते रहे हैं बच्चे चोरी

बच्चा चोरी होने की यह पहली घटना नहीं है. सहारनपुर अस्पताल से पहले भी बच्चे चोरी होते रहे हैं बावजूद इसके यहां सुरक्षा के इंतजाम नहीं हैं। इस घटना के बाद जब सीसीटीव फुटेज खंगालने जाने की बात की गई तो पता चला कि महिला अस्पताल परिसर में लगे 16 से अधिक कैमरों में से मात्र 6 या 7 कैमरे ही चल रहे हैं जिस वार्ड में यह महिला भर्ती थी उस वार्ड में कोई सीसीटीव कैमरा चालू हालत में नहीं था। ऐसे में सीसीटीवी कैमरा आखिर क्यों बंद थे और उनको क्यों ठीक नहीं कराया गया यह भी जांच का विषय बताया जा रहा है।

सीएमएस की ओर से दी गई तहरीर

महिला अस्पताल की सीएमएस ने बताया कि जितने कैमरे चल रहे हैं उनकी सीसीटीवी फुटेज खंगली जा रही है उनकी ओर से जनकपुरी थाना पुलिस को तहरीर दी गई है और बच्चे की तलाश की जा रही है।

ह्यूमन ट्रैफिकिंग गिरोह पर शक

सहारनपुर अस्पताल में एक के बाद एक बच्चा गायब होने की हो रही सीरियल घटन घटनाओं से यह आशंका प्रबल हो रही है कि सहारनपुर जिला अस्पताल से ह्यूमन ट्रैफिकिंग के गिरोह के तार जुड़े हुए हैं। इस घटना की जांच कर रही जनकपुरी थाना पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों के आधार पर घटना की जांच की जा रही है पूरे जिले में महिला का हुलिया बताते हुए पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है। यह अलग बात है कि शाम तक जिला महिला अस्पताल से गायब हुए इस बच्चे और महिला का कोई सुराग नहीं लग सका।