15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच गुरुवार से सहारनपुर में दोनों ओर का बाजार खुलने की अऩुमति

व्यापारियों की लगातार मांग पर जिलाधिकारी ने दिए आदेश बाजार में रखना हाेगा साेशल डिस्टेसिंग का पूरा ध्यान

2 min read
Google source verification
saharanpur-1.jpg

saharanpur

सहारनपुर। कोरोना वायरस ( Corona virus) संक्रमण के बढ़ते खतरे के बीच सहारनपुर (Saharanpur ) जिला प्रशासन ने गुरुवार से बाजारों को दोनों ओर से खोलने की अनुमति दे दी है। सहारनपुर के व्यापारी लगातार इसकी मांग कर रहे थे। बुधवार को इस संदर्भ में जिलाधिकारी ने मीटिंग बुलाई। यहां व्यापारियों की डिमांड को देखते हुए जिलाधिकारी ने गुरुवार से दोनों साइड के बाजार खोलने की अनुमति दे दी।

यह भी पढ़े: Noida: गौतमबुद्ध नगर में कोरोना के 115 नए केस, 2935 पहुंची मरीजों की संख्या, एक और मौत

कोरोनावायरस ( COVID-19 virus ) के संक्रमण को देखते हुए अभी तक सहारनपुर में लेफ्ट-राइट रोस्टर के अनुसार बाजार खुल रहे थे। एक दिन एक साइड का बाजार खुलता था और दूसरे दिन दूसरे साइड का बाजार खुलता था। इन आदेशों का पालन तो हो रहा था लेकिन व्यापारी चोरी-चुपके दोनों ओर की दुकानें खोल रहे थे। आधे शटर खोलकर व्यापार किया जा रहा था। इसकी रिपोर्ट लगातार प्रशासन के पास भी पहुंच रही थी और व्यापारी लंबे समय से मांग कर रहे थे कि दोनों और के बाजार खोले जाएं। व्यापारियों का तर्क था कि एक साइड का बाज़ार खुलने से गांव देहात और कस्बों से आने वाले लोगों को दाे दिन शहर का चक्कर काटना पड़ रहा है।

यह भी पढ़े: Encounter में 25 हजार का इनामी बदमाश गोली लगाने से घायल, एक फरार

तर्क देते हुए व्यापारियाें ने बताया कि, अधिकांश दुकानें ऐसी हैं जिनके सामान एक साइड में मिलते हैं तो उनके असेंबल करने वाले मैकेनिक दूसरी साइड में हैं। ऐसे में कस्बे और गांव देहात से आने वाले लोगों को दो दिन से चक्कर लगाना पड़ रहा है। इससे भीड़ बढ़ रही है। इसी तरह के तर्क व्यापारियों ने प्रशासन के समक्ष रखे जिन्हें सुनने के बाद जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने गुरुवार से सहारनपुर में दोनों तरफ बाजार खोलने की अनुमति दे दी है।

करना होगा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
पत्रिका के साथ बातचीत में सहारनपुर जिलाधिकारी ( DM Saharanpur)
अखिलेश सिंह ने बताया कि व्यापारियों को बाजार खोलने की अनुमति तो दे दी गई है लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन उन्हें कराना होगा। अगर किसी व्यापारी की दुकान पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं होता है तो वह कार्रवाई के लिए भी तैयार रहें। मास्क लगाना बेहद जरूरी है व्यापारियों को भी मास्क लगाकर ही व्यापार करना है।