15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजब-गजब: इस शख्स ने ईजाद किया फूंक से बिजली बनाने वाला यंत्र, इसे देख हैरान रह जाएंगे आप

युवक का दावा, मेक इन इंडिया के तहत मदद मिले तो मकानों और फैक्ट्रियों में बिजली सप्लाई कर सकता है यह यन्त्र

2 min read
Google source verification
Saharanpur

सहारनपुर. नकुड़ क्षेत्र के एक ग्रामीण ने हवा से बिजली पैदा करने का यंत्र तैयार किया है। इस ग्रामीण का दावा है कि यदि इसे तकनीकी और आर्थिक मदद दी जाए तो यह यंत्र घरों और फैक्ट्रियों को सस्ती और सुलभ बिजली मुहैया करा सकता है। फिलहाल इस ग्रामीण ने प्रधानमंत्री से मदद की गुहार लगाई है।

गांव खेड़ा अफगान निवासी सुनील कुमार ने पानी और हवा से बिजली बनाई है। आठवीं तक पढ़ाई करने वाले सुनील के मुताबिक प्रोजेक्ट को तैयार करने में उन्हें 13 वर्ष लगे हैं। जब सुनील ने 2008 में हवा से बिजली बनाने वाले प्रोजेक्ट को तैयार किया तो देश की राजधानी दिल्ली, मुम्बई, मध्य प्रदेश , चंडीगढ़ से कई नामी कंपनियों और लोगों के पत्र मदद के लिए आए, लेकिन सुनील ने किसी से भी मदद नहीं ली। उसे डर है कि कहीं कंपनियां मदद के बहाने उसके प्रोजेक्ट को चुरा न लें। सुनील का कहना है कि लोग पानी और हवा से बिजली बनाते हैं, लेकिन उसके बनाए प्रोजेक्ट सबसे अलग हैं। यह मकानों, फैक्ट्रियों में बिजली बनाने में मदद करेंगे और प्रदूषण भी नहीं होने देंगे।

सुनील ने बताया कि हवा से बिजली बनाने वाले प्रोजेक्ट में 3 वोल्ट का एक अल्टीनेटर (मोटर), कागज की करंक (जो हल्की सी हवा देने से स्पीड पकड़ती है) बॉक्स के चारों ओर गत्ता और पन्ने का इस्तेमाल किया गया है। सुनील ने बताया कि पानी से बिजली बनाने के प्रोजेक्ट में 4 वोल्ट की मोटर, एल्मुनियम (धात) की बारीक चादर, दो प्लास्टिक पाइप, बॉक्स नीचे सपोर्ट के लिए लकड़ी का इस्तेमाल किया गया है। इस सिस्टम में फूंक मारने से अल्टीनेटर घूमने लगता है और इससे इडली बन जाती है सुनील ने अपने इस यंत्र में फूंक मारकर बिजली बनाकर भी दिखाई है और अब सुनील चाहता है कि उसे मेक इन इंडिया के तहत मदद मिले, ताकि यह यंत्र देश के काम आ सके।

ये भी पढ़ें-
अजब-गजब शौक, इस शख्स के पास है साबुनों का खजाना, सोप किंग के नाम से जानती है दुनिया

गजब: परिवार कर रहा था जुड़वां बच्चों का इंतजार, पैदा हो गए चार

अजब-गजब: यूपी के इस जिले के एसएसपी की आलीशान कोठी का किराया जानकर हैरान रह जाएंगे आप, देखें वीडियो-