
कांवड़ यात्रा
पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
सहारनपुर ( Saharanpur ) उत्तराखंड सरकार ने अभी भले ही कावड़ यात्रा को लेकर कोई स्पष्ट निर्देश जारी न किये हों लेकिन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के बाद उत्तराखंड से सटे यूपी के जिलों में कांवड़ यात्रा की तैयारियां शुरू हो गई हैं।
सहारनपुर परिक्षेत्र के डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल ने बताया कि मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar ) बिजनौर ( Bijnor ) और सहारनपुर ( Saharanpur ) में कांवड़ यात्रा मार्ग का सर्वे कराया जा रहा है और कावड़ यात्रा मार्ग पर पड़ने वाली बिजली लाइनों के दुरुस्तीकरण का कार्य शुरू हो गया है. प्रशासनिक अधिकारियों ने प्राथमिक कार्य पूर्ण करने के आदेश जारी कर दिए हैं। इसके तहत कांवड़ मार्ग पर जर्जर बिजली तारों को ठीक कराया जा रहा है और कांवड़ मार्ग पर पड़ने वाले संवेदनशील स्थानों को भी चिन्हित किया जा रहा है. हालांकि अभी तक कावड़ यात्रा को लेकर दोनों राज्यों के बीच वार्ता फाइनल नहीं हुई है लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कावड़ यात्रा को हरी झंडी दिए जाने के बाद से प्राथमिक कार्यों पूरा करने का कार्य शुरू हो गया है। परिवहन, लोक निर्माण विभाग पावर कॉरपोरेशन और अन्य विभागों को कावड़ मार्ग के सर्वे और दुरुस्तीकरण के निर्देश दिए गए हैं। मुजफ्फरनगर सहारनपुर और बिजनौर पुलिस को भी कावड़ यात्रा को लेकर अलर्ट कर दिया गया है.
रेलवे स्टेशनों बढ़ाई गई सुरक्षा
कांवड़ यात्रा को लेकर रेलवे स्टेशनों पर भी चेकिंग बढ़ाई जा रही है। यहां प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर डीएफएमडी लगाए जा रहे हैं। कावड़ यात्रा को लेकर उत्तर प्रदेश का जिला मुजफ्फरनगर बेहद महत्वपूर्ण और संवेदनशील जिलों में शुमार है। इसके बाद सहारनपुर कावड़ यात्रा को लेकर महत्वपूर्ण जिला है। इसकी वजह यह है कि हरियाणा पंजाब हिमाचल प्रदेश और दिल्ली तक के कांवड़ियां सहारनपुर से होकर देवभूमि हरिद्वार में प्रवेश करते हैं। दिल्ली की ओर से आने वाली ट्रेनें भी सहारनपुर से होकर हरिद्वार पहुंचती हैं। ऐसे में रेलवे सुरक्षा एजेंसियों को भी अलर्ट कर दिया गया है।
Updated on:
11 Jul 2021 06:02 pm
Published on:
11 Jul 2021 05:55 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
