
saharanpur
सहारनपुर। धूप खिली हुई थी अचानक बादल छा गए और बरसात हाेने लगी। सहारनपुर में रविवार काे एक बार फिर से माैसम बदल गया। यूपी के इस अंतिम जिले में पिछले कई दिनों से माैसम में उठा-पठक चल रही है। बरसात के बाद रविवार काे माैसम खुला था लेकिन दाेपहर बाद एक बार फिर बिजली कड़कने लगी और बरसात हाेने लगी। अचानक हुई इस बरसात से माैसम ( wether ) में ठंडक लाैट आई। शाम काे चली शीत हवाओं ने लाेगाें काे ठंडक अहसास करा दिया।
wether alert माैसम के जानकारों के अऩुसार मंगलवार तक माैसम में बदलाव जारी रहने की आशंका है। पश्चिमी विक्षोभ की वजह से सहारनपुर के माैसम में पिछले कई दिनों से उठा-पठक चल रही है। पिछले सप्ताह सहारनपुर में के माैसम में गरमाहट महसूस की जाने लगी थी लेकिन तीन दिन पहले माैसम में आए बदलाव और बरसात ने ने एक बार फिर से लाेगाें काे ठंडक का अहसास करा दिया था। सहारनपुर में तीन दिन पहले बरसात हुई थी इसके बाद शनिवार काे दिनभर माैसम खुला रहा। माैसम खुलने और तेज धूप से माैसम में गर्माहट का अहसास हाेने लगा था।
माना जा रहा था हाेली पर्व नजदीक है ताे इसलिए माैसम में गरमाहट शुरू हुई हाेगी। रविवार काे दाेपहर तक माैसम खुला रहा गरमाहट रही लेकिन शाम काे अचानक बादल छा गाए। तेज गर्जना के साथ बरसात शुरू हाे गई। शाम काे हुई बरसात से माैसम में फिर से ठंडक आ गई है। देहरादून में ओलावृष्टि हुई है जिससे हवाओं में भी ठंडक है।
Published on:
23 Feb 2020 07:04 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
