27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Alert: यूपी के अंतिम जिले में गर्जना के साथ अचानक शुरू हुई बरसात

Highlights अचानक छाए बादल और कड़कने लगी बिजली सहारनपुर में पिछले तीन दिन से बदल रहा माैसम रविवार काे अचानक माैसम में आया फिर बदलाव अचानक छा गए बादल और हाे गया अंधेरा

2 min read
Google source verification
aharanpur.jpg

saharanpur

सहारनपुर। धूप खिली हुई थी अचानक बादल छा गए और बरसात हाेने लगी। सहारनपुर में रविवार काे एक बार फिर से माैसम बदल गया। यूपी के इस अंतिम जिले में पिछले कई दिनों से माैसम में उठा-पठक चल रही है। बरसात के बाद रविवार काे माैसम खुला था लेकिन दाेपहर बाद एक बार फिर बिजली कड़कने लगी और बरसात हाेने लगी। अचानक हुई इस बरसात से माैसम ( wether ) में ठंडक लाैट आई। शाम काे चली शीत हवाओं ने लाेगाें काे ठंडक अहसास करा दिया।

यह भी पढ़ें: 'खड़ी' है सहारनपुर की बाेली, यहां रेलवे स्टेशन काे आज भी 'टेशन' कहते हैं लाेग, देखें वीडियो

wether alert माैसम के जानकारों के अऩुसार मंगलवार तक माैसम में बदलाव जारी रहने की आशंका है। पश्चिमी विक्षोभ की वजह से सहारनपुर के माैसम में पिछले कई दिनों से उठा-पठक चल रही है। पिछले सप्ताह सहारनपुर में के माैसम में गरमाहट महसूस की जाने लगी थी लेकिन तीन दिन पहले माैसम में आए बदलाव और बरसात ने ने एक बार फिर से लाेगाें काे ठंडक का अहसास करा दिया था। सहारनपुर में तीन दिन पहले बरसात हुई थी इसके बाद शनिवार काे दिनभर माैसम खुला रहा। माैसम खुलने और तेज धूप से माैसम में गर्माहट का अहसास हाेने लगा था।

यह भी पढ़ें: अखिलेश सिंह सहारनपुर के नए डीएम, आलोक कुमार बनाए गए विशेष सचिव चिकित्सा एवं शिक्षा

माना जा रहा था हाेली पर्व नजदीक है ताे इसलिए माैसम में गरमाहट शुरू हुई हाेगी। रविवार काे दाेपहर तक माैसम खुला रहा गरमाहट रही लेकिन शाम काे अचानक बादल छा गाए। तेज गर्जना के साथ बरसात शुरू हाे गई। शाम काे हुई बरसात से माैसम में फिर से ठंडक आ गई है। देहरादून में ओलावृष्टि हुई है जिससे हवाओं में भी ठंडक है।

यह भी पढ़ें: भीम आर्मी का भारत बंद आज, चप्पे-चप्पे पर लगाई गई फोर्स