22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अच्छी खबर : ईद से पहले सहारनपुर के 12 हॉटस्पॉट इलाकों से हटी पाबंदी

Highlights ईद से पहले सहारनपुर में 12 इलाकों हॉट स्पॉट मुक्त अब सहारनपुर में महज 11 इलाके रह गए हॉट-स्पॉट देवबंद अभी भी रहेगा हॉट स्पॉट घोषित

2 min read
Google source verification
Coronavirus : chambal five district cases in corona positive is 79,Coronavirus : chambal five district cases in corona positive is 79

Coronavirus MP cases : इन जिले में फैल रहा कोरोना वायरस का संक्रमण, 79 हुई संख्या,Coronavirus MP cases : इन जिले में फैल रहा कोरोना वायरस का संक्रमण, 79 हुई संख्या

सहारनपुर। कोरोना वायरस ( Corona virus ) के खतरे के बीच सहारनपुर से अच्छी खबर है। ईद ( Eid ) से पहले सहारनपुर में 12 हॉट स्पॉट खत्म कर दिए गए हैं। अब यहां महज 11 हॉटस्पॉट्स शेष बचे हैं।

यह भी पढ़ें: मेरठ के कोरोना संक्रमित युवक की दिल्ली के अस्पताल में मौत, सपा विधायक ने उठाए व्यवस्थाओं पर सवाल

शेष 11 हॉट स्पॉट में देवबंद कस्बा भी शामिल है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार ( पी ) ने की पुष्टि करते हुए बताया कि जिन हॉटस्पॉट इलाकों में पिछले कई दिनों से कोई नया मामला सामने नहीं आया उन्हें अब हॉटस्पॉट श्रेणी से हटा दिया गया है। इन इलाकों से हॉट स्पॉट वाली पाबंदियां हटा ली गई हैं लेकिन लोगों काे मास्क लगाकर ही बाहर निकलनें और साेशल डिस्टेंस का पालन करने की हिदायत दी गई है।

यह भी पढ़ें: कोरोना से बचने के लिए दूध के साथ इस चीज का सेवन करेंगे पुलिसकर्मी, सभी को बांटे गए डिब्बे!

सहारनपुर जनपद में कुल 23 हॉटस्पॉट इलाके चिन्हित किए गए थे। इन सभी हॉटस्पॉट इलाकों में ना तो किसी को घर से बाहर निकलने की अनुमति थी और ना ही यहां किसी बाहरी व्यक्ति के प्रवेश की अनुमति थी। हॉटस्पॉट इलाकों में कोई पास भी अनुमन्य नहीं था। अब इनमें से 12 हॉटस्पॉट को खत्म कर दिए जाने के बाद यहां केवल 11 हॉटस्पॉट शेष बचे हैं।

यह हॉटस्पॉट इलाके किए गए थे घोषित
चिलकाना थाना क्षेत्र के गांव दुमझेड़ा, कुतुबशेर थाना क्षेत्र का मोहल्ला लोहानी सराय और ढोली खाल। कोतवाली मंडी क्षेत्र का याहिया शाह पक्का बाग और दीवानों वाली मस्जिद। जनकपुरी थाना क्षेत्र का मोहल्ला हबीब गढ़ और माही पुरा। चिलकाना थाना क्षेत्र का गांव माहेश्वरी कला। रामपुर मनिहारान थाना क्षेत्र का मोहल्ला सराय, मोहल्ला महल मोहल्ला पीपल तला और मोहल्ला सराय। इसी तरह से तीतरों थाना क्षेत्र का गांव रोशन पुर उर्फ चंद्रपुरा। चिलकाना थाना क्षेत्र का मोहल्ला जाकिर हुसैन व कस्बा चिलकाना। गंगोह थाना क्षेत्र का गांव बेगी बांस देवा। कोतवाली देहात क्षेत्र का मोहल्ला चौधरी बिहार। गंगोह कोतवाली क्षेत्र का गांव बेगी रुस्तम और मोहल्ला गुजरान व कस्बा गंगोह। कोतवाली देहात क्षेत्र का गांव महेश्वरी खुर्द। जनकपुरी थाना क्षेत्र की अमरदीप कॉलोनी। कुतुब शेर थाना क्षेत्र का मोहल्ला मछरियान, सराय हिसामुद्दीन भी कहा जाता है। थाना फतेहपुर थाना क्षेत्र का गांव हलवाना। कोतवाली देहात क्षेत्र का गांव बिजोपुरा। काेतवाली मंडी थाना क्षेत्र का मोहल्ला मुफ्ती, अरबी मदरसा। बिहारीगढ़ थाना क्षेत्र का दांत निखाेल। गागलहेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम हरोड़ा मुस्तहकम और कोतवाली देहात क्षेत्र की दानिश कॉलोनी आउटर गार्डन, नर्सरी वाली गली के अलावा कुतुबशेर थाना क्षेत्र के मोहल्ला हबीब गढ़ और देवबंद कस्बे को हॉटस्पॉट घोषित किया गया था।


अब सिर्फ यह रह गए हॉटस्पॉट इलाके
मोहल्ला लोहानी सराय और ढाेली खाल थाना कुतुबशेर
यहियाशाह,पक्का बाग और दीवानों वाली मस्जिद कोतवाली मंडीकस्बा रामपुर मनिहारान के समस्त वार्ड, पूरा देवबंद कस्बा, पूरा गंगोह कस्बा। कुतुबशेर थाना क्षेत्र का मोहल्ला मछरियान व सराय हिसामुद्दीन। कोतवाली मंडी क्षेत्र का मोहल्ला मुफ्ती और अरबी मदरसा। बिहारीगढ़ थाना क्षेत्र का दतनी खोल। गागलहेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम हरोड़ा मुश्तहकम, काेतवाली देहात की दानिश कॉलोनी आउटर गार्डन और नर्सरी वाली गली। थाना कुतुबशेर क्षेत्र का मोहल्ला हबीब गढ़।