सहारनपुर

पूर्व बसपा एमएलसी और खनन माफिया हाजी इकबाल पर इनाम बढ़ाने की तैयारी, कसेगा शिकंजा

40 से अधिक आरोपों में फरार चल रहे पूर्व बसपा एमएलसी और खनन माफिया हाजी इकबाल पर इनाम बढ़ाने की तैयारी की जा रही है। अभी तक हाजी इकबाल पर 50 हजार रुपये का इनाम है।

2 min read
हाजी इकबाल का फाइल फोटो

पूर्व बसपा एमएलसी और खनन माफिया रह चुके हाजी इकबाल पर 40 से अधिक मामले दर्ज हैं। हाजी इकबाल के तीनों बेटों और उनके गैंग में शामिल रिश्तेदारों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। पिछले काफी समय से हाजी इकबाल का कोई सुराग नहीं लग रहा। पुलिस लगातार इकबाल की तलाश में दबिश दे रही है। सामूहिक दुष्कर्म के एक मामले में मंगलवार को हाजी इकबाल के घर का सामान भी कुर्क कर लिया गया। अब इकबाल का इनाम बढ़ाने की फाइल ADG को भेजी गई है।

भाई और बेटे पहले ही भेजे जा चुके हैं जेल
हाजी इकबाल के भाई व पूर्व एमएलसी महमूद अली और उनके तीन बेटों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। तीनों बेटे गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध हैं। हाजी इकबाल की तलाश में सहारनपुर पुलिस ने देश की राजधानी दिल्ली में भी कई जगहों पर दबिश दी थी। पुलिस टीम के पहुंचने से पहले ही इकबाल फरार हो गया था। अब आशंका है कि इकबाल देश से बाहर निकल गया हो लेकिन पुलिस लगातार तलाश में जुटी हुई है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर ने बताया कि जल्द ही हाजी इकबाल को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उनके खिलाफ इनाम राशि 50 हजार रुपये से बढ़ाकर एक लाख रुपये किए जाने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए फाइल तैयार करके एडीजी को भेजी गई है।

बसपा काल में चलता था खनन का तगड़ा कारोबार
उत्तर प्रदेश में जब बसपा की सरकार थी तो उस समय हाजी इकबाल का खनन का कारोबार खूबर जोरों पर चला। उसके बाद समाजवादी पार्टी की सरकार में भी खनन माफिया हाजी इकबाल को कोई परेशानी नहीं हुई। सरकार बदली लेकिन इकबाल का काम चलता रहा। उत्तर प्रदेश में जब भाजपा की सरकार आई तो हाजी इकबाल के खिलाफ कार्रवाई शुरु हुई।

उत्तर प्रदेस में सरकार बनने के बाद सहारनपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि सहारनपुर में एक खनन माफिया है और एक भूमाफिया है। ऐसे अपराधियों से सख्ती से निपटा जाएगा। वर्तमान में हाजी इकबाल पर 40 से अधिक मामले दर्ज हैं। यूपी पुलिस उनकी बेनामी संपत्तियों को जब्त कर रही है। उत्तर प्रदेश में अब तक गैंगस्टर एक्ट के तहत सबसे अधिक संपत्ति हाजी इकबाल की ही कुर्क की गई है।

Published on:
17 Jan 2023 11:08 pm
Also Read
View All

अगली खबर