
दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे पर रोडवेज बसों की आमने-सामने की टक्कर, कई यात्री घायल
सहारनपुर। दिल्ली-देहरादून हाईवे पर डाट काली मंदिर के पास दाे रोडवेज़ बसों की आमने सामने की टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में 12 से अधिक यात्री घायल हो गए। आनन-फानन में बिहारीगढ़ थाना पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ। सभी घायलों काे उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
घटना गुरुवार की है। दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे पर मोहंड चेक पोस्ट से करीब 3 किलोमीटर देहरादून की ओर डाट काली मंदिर से पहले यूपी और उत्तराखंड रोडवेज बसों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। यह पहाड़ी इलाका है और यहां पर घने मोड़ हैं। मोड़ पर सामने से आ रहा वाहन दिखाई नहीं देता। एक माेड़ के पास ही दाेनाें बसों आपस में टकरा गई। गनीमत रही कि दोनों बसें कम रफ्तार पर थी और टक्कर लगने के बाद दोनों बसें सड़क से नहीं फिसली।
पहाड़ी रास्ता होने की वजह से अगर एक भी बस सड़क से नीचे उतर जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था और कई लोगों की जान भी जा सकती थी। टक्कर लगते ही दुर्घटना स्थल चीफ पुकारो की आवाज से गूंज उठा। राहगीरों ने बिहारीगढ़ थाना पुलिस को दुर्घटना की सूचना दी और दुर्घटना के कुछ ही देर बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस के पहुंचने से पहले ही राहगीर दुर्घटनाग्रस्त बस से यात्रियों को बाहर निकाल चुके थे। एसपी देहात विद्या सागर मिश्र ने बताया कि सभी घायलों काे अस्पताल भिजवा दिया गया था। दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है ताकि भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो।
Published on:
12 Mar 2020 07:09 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
