7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे पर रोडवेज बसों की आमने-सामने की टक्कर, कई यात्री घायल

Highlights यूके व यूपी रोडवेज की बसें भिड़ी दुर्घटना होते ही मची चीख-पुकार पहाड़ी रास्ते पर हुई टक्कर

2 min read
Google source verification
accident1.jpg

दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे पर रोडवेज बसों की आमने-सामने की टक्कर, कई यात्री घायल

सहारनपुर। दिल्ली-देहरादून हाईवे पर डाट काली मंदिर के पास दाे रोडवेज़ बसों की आमने सामने की टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में 12 से अधिक यात्री घायल हो गए। आनन-फानन में बिहारीगढ़ थाना पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ। सभी घायलों काे उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

यह भी पढ़ें: क्रॉकरी के गोदाम में लगी भीषण आग तो दिखा खौफनाक मंजर, कार भी जलकर हुई खाक

घटना गुरुवार की है। दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे पर मोहंड चेक पोस्ट से करीब 3 किलोमीटर देहरादून की ओर डाट काली मंदिर से पहले यूपी और उत्तराखंड रोडवेज बसों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। यह पहाड़ी इलाका है और यहां पर घने मोड़ हैं। मोड़ पर सामने से आ रहा वाहन दिखाई नहीं देता। एक माेड़ के पास ही दाेनाें बसों आपस में टकरा गई। गनीमत रही कि दोनों बसें कम रफ्तार पर थी और टक्कर लगने के बाद दोनों बसें सड़क से नहीं फिसली।

यह भी पढ़ें: Moradabad:कोर्ट में पेश नहीं हो सके आजम खां, 2008 के मामले में होनी थी पेशी

पहाड़ी रास्ता होने की वजह से अगर एक भी बस सड़क से नीचे उतर जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था और कई लोगों की जान भी जा सकती थी। टक्कर लगते ही दुर्घटना स्थल चीफ पुकारो की आवाज से गूंज उठा। राहगीरों ने बिहारीगढ़ थाना पुलिस को दुर्घटना की सूचना दी और दुर्घटना के कुछ ही देर बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

यह भी पढ़ें: Yes Bank के सामने आम आदमी पार्टी ने किया प्रदर्शन, डिफाल्टरों के पासपोर्ट जब्त करने की मांग

पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस के पहुंचने से पहले ही राहगीर दुर्घटनाग्रस्त बस से यात्रियों को बाहर निकाल चुके थे। एसपी देहात विद्या सागर मिश्र ने बताया कि सभी घायलों काे अस्पताल भिजवा दिया गया था। दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है ताकि भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो।