
saharanpur
सहारनपुर। लॉकडाउन ( lockdown ) के बीच जब सभी लाेग परेशान हैं ऐसे में भी आसामाजिक तत्व अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे। शनिवार काे साेशल मीडिया पर यह अफवाह फैला दी गई कि आगले 72 घंटे तक बाजार बंद रहेगा और राशन की दुकानें भी नहीं खुलेंगी। सहारनपुर पुलिस ने इस अफवाह का खंडन करते हुए अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की बात कही है।
शनिवार को सहारनपुर ( saharanpur) में एक अफवाह फैलाई गई की अगले 72 घंटे के लिए सभी दुकानें बंद की जा रही हैं। यह अफवाह व्हाट्सएप के माध्यम से तेजी से फैली और इस अफवाह के फैलते ही लोगों में हलचल मचाने लगी। मीडिया कर्मियों के फोन भी घन-घनाने लगे। शहर के लोग पूछने लगे कि आखिर क्या मामला है ?
पहले तो इसे कुछ लोगों तक ही सीमित माना गया लेकिन इसके बाद मुस्लिम मोहल्लों में तेजी से यह अफवाह फैलने लगी और लोग राशन लेने के लिए अपने घरों से बाहर निकलने लगे। इसके बाद (saharanpur ssp ) सहारनपुर एसएसपी दिनेश कुमार (पी) ने अपने ट्विटर हैंडल और सहारनपुर पुलिस के सोशल मीडिया के प्लेटफार्म से इस फैलाई जा रही अफवाह को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि ऐसी कोई भी बात नहीं है।
कुछ असामाजिक तत्व लोगों को परेशान करने की नीयत से इस तरह की अफवाहें फैला रहे हैं। एसएसपी ( saharanpur ssp) दिनेश कुमार पीने यह भी कहा है कि ऐसे लोगों को हम (saharanpur police) चिन्हित कर रही है। ऐसे लाेगाें के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस जनता के सहयोग में खड़ी है। उन्हाेंने लोगों से यह अपील की है कि वह अपने आसपास की दुकानों से ही खरीदारी करें। किसी भी तरह की दुकानों को अनावश्यक रूप से बंद नहीं कराया जा रहा है। जिलाधिकारी ( DM Saharanpur ) की ओर से जो निर्देश जारी किए गए हैं उन्हीं के अनुरूप दुकानें खुलेंगी।
Updated on:
24 May 2020 06:20 am
Published on:
23 May 2020 11:37 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
