
murder
सहारनपुर ( saharanpur crime news ) दिल्ली रोड स्थित ऑफिसर कॉलोनी में दिनदहाड़े एक नाबालिक लड़की की हत्या कर दी गई। हत्यारे ने घर में घुसकर इस वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गया। वारदात के समय लड़की अपने घर पर अकेली थी कुछ देर बाद जब मां घर पर पहुंची तो बेटी को मृत पाकर उसकी चीख निकल गई।
एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि प्राथमिक पूछताछ और पड़ताल में यह बात सामने आई है कि लड़की घटना के समय अपने घर पर अकेली थी। इसी दौरान एक युवक बाइक पर सवार होकर ऑफिसर कॉलोनी में घुसा और लड़की के घर पहुंच गया। युवक पूर्व में भी लड़की के घर पर आता रहा है इसकी जानकारी मिली है। युवक कुछ देर बाद वापस चला गया और जब मां घर पर पहुंची तो लड़की मृत मिली।
आशंका जताई जा रही है कि गला दबाकर लड़की की हत्या की गई है। पुलिस हत्यारे की तलाश कर रही है। डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। पुलिस अफसरों का कहना है कि महत्वपूर्ण सुराग वारदात स्थल से हाथ लगे हैं जिनके आधार पट जल्द घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।
ऑफिसर कॉलोनी में घुसकर जिस तरह से हत्यारे ने दिल में ही बेखौफ तरीके से इस वारदात को अंजाम दिया है उससे ऑफिसर कॉलोनी में रह रहे परिवारों की सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है।
Updated on:
20 Jul 2020 08:52 pm
Published on:
20 Jul 2020 08:50 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
