19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सहारनपुर पुलिस की डेली डायरी से खबर, स्मार्ट सिटी में बढ़ रहे नशें के साैदागर

ndps एक्ट के तहत Police ने पांच काे किया गिरफ्तार पुलिस की डेली डायरी के अनुसार बढ़ रहे नशें के साैदागर

2 min read
Google source verification
akash vijayvargiya

akash vijayvargiya

सहारनपुर। पुलिस डायरी की इस खबर में हम आपकाे बताएंगे कि 24 अप्रैल काे सहारनपुर पुलिस ने क्या-क्या कार्रवाई की है। अलग-अलग थानाें से जानिए पुलिस की कार्रवाई। पुलिस की इस कार्रवाई से यह बात साफ हाे रही है कि स्मार्ट सिटी में नशें के साैदागर बढ़ रहे हैं।

कैराना विधायक नाहिद हसन के समर्थन में उतरी पूर्व विधायक शशिबाला पुंडीर, वीडियाे वायरल

इनकाे भेजा गया NDPS एक्ट में जेल

सरसावा पुलिस ने रायपुर रोड पुल के पास से सालिम पुत्र साबिर निवासी मोहल्ला मिरधान थाना सरसावा, व वसीम उर्फ चिन्ना पुत्र वाजिद निवासी मोहल्ला हरिजनान कस्बा व थाना सरसावा को 10 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त के साथ गिरफ्तार किया।

अचानक कंट्राेल रूम का निरीक्षण करने पहुंच गए एसएसपी सहारनपुर दिनेश कुमार, देखें वीडियाे

सरसावा पुलिस ने ही गन्ना मिल तिराहा रेलवे स्टेशन रोड से देवेंद्र पुत्र राजेंद्र निवासी ग्राम बहादुर छपरा थाना मुसहरी मुजफ्फरपुर बिहार को 3 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त के साथ गिरफ्तार किया।

थाना चिलकाना पुलिस ने पठेड़ से संजीव कुमार सैनी पुत्र धर्म सिंह सैनी निवासी शिव मंदिर ग्राम पठेड़ थाना चिलकाना काे 90 नशीली गोलियां के साथ किया गिरफ्तार।

भूजल सप्ताह: यहां पानी बचाने का संदेश देने वाले ही कर रहे थे पानी की 'बर्बादी', पत्रिका के कैमरे ने खाेल दी पाेल, देखें वीडियो

थाना कोतवाली नगर पुलिस ने भारत माता चौक से देशी शराब के ठेके के पास से राहुल पुत्र यमुना चौधरी निवासी घोसिया कला थाना विक्रमगंज जिला रोहताश बिहार को 100 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया।

पेशे से डॉक्टर तीन तालक पीड़िता पर बनाया जा रहा था 'मामा' से हलाला करने का दबाव, ऐसा खुला मामला

इनके खिलाफ हुई आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई

थाना चिलकाना पुलिस ने शब्बीर पुत्र यासीन निवासी दुमझेड़ा थाना चिलकाना काे 24 बोतल अवैध देशी शराब हरियाणा मार्का के साथ गिरफ्तार किया है।

2 कराेड़ की ठगी करने वाले XUV गैंग के 5 सदस्य गिरफ्तार, 79 लाख बरामद, जानिए कैसे करते थे ठगी

चाकू रखने पर भी जाना पड़ा जेल

थाना मंडी काेतवाली पुलिस ने मंडी समिति राेड से वसीम पुत्र अनीस निवासी नदीम कॉलोनी खाता खेड़ी थाना मंडी काे 01 नाजायज चाकू के साथ गिरफ्तार किया है।

UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..