
police encounter
सहारनपुर। शुक्रवार देर रात कोतवाली देहात पुलिस ने 50 हजार के इनामी हाफिज को ढेर कर दिया। मुजफ्फरनगर के चरथावल का रहने वाला हाफिज चिलकाना पुलिस पर फायरिंग करके अपने साथी के साथ भाग रहा था। काेतवाली देहात क्षेत्र में पुलिस ने इसे घेर लिया और गाेली मार दी। इस दाैरान दाे पुलिसकर्मियाें काे भी गाेली लगी जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा है।
सहारनपुर एसएसपी दिनेश कुमार पी के अनुसार गाेली लगने के बाद पुलिस हाफिज काे लेकर अस्पताल पहुंची थी लेकिन चिकित्सकाें ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। इस तरह चरथावल थाना क्षेत्र के रहने वाले हाफिज की पुलिस मुठभेड़ में माैत हाे जाने की पुष्टि करते हुए एसएसपी ने बताया कि रूटीन निर्देशों में पुलिस संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान चिलकाना पुलिस पर बाइक सवार दाे लाेगाें ने गाेली चला दी। पुलिस पर फायरिंग करके भाग रहे इन दाेनाें बाइक सवार काे काेतवाली देहात पुलिस ने घेर लिया।
घिस्सूखेड़ा-पावटी मार्ग पर हुई मुठभेड़ से फरार हुआ था हाफिज
police encounter मे मारा गया हाफिज चरथावल थाना क्षेत्र के गाांव कुल्हेड़ी का रहने वाला बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार पिछले दिनाें घिस्सू खेड़ा पावटी (Pavoti) मार्ग पर चरथावल पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ से हाफिज भाग निकला था। अब सहारनपुर पुलिस ने इसे एनकाउंटर में ढेर कर दिया।
एक बार फिर से बाइक सवारों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में दाे पुलिसकर्मियाें काे गाेली लगी। मुठभेड़ (Encounter) में गाेली लगने से एक बाइक सवार गिर गया जबकि इसका साथी फरार हाे गया। पुलिस (Saharanpur Police) इसे लेकर अस्पातल (Hospital) पहुंची जहां इसे मृत घाेषित कर दिया गया। बाद में मृतक की पहचान चरथावल के रहने वाले हाफिज (Hafiz) के रूप में हुई। एसएसपी दिनेश कुमार पी (SSP Dinesh Kumar P) ने बताया कि चरथावल थाना प्रभारी से की गई प्राथमिक जानकारी में यह पता चला है कि हाफिज पर मुजफ्फनगर से भी इनाम है और जाेन से इस पर 50 हजार का इनाम घाेषित है।
गे इन्हें कोतवाली देहात क्षेत्र में घेर लिया गया यहां उन्होंने दो पुलिसकर्मियों को गोली मार दी गोली लगने से दोनों पुलिसकर्मी घायल हो गए इसके बाद पुलिस की ओर से की गई फायरिंग में बाइक सवार एक व्यक्ति को गोली लगी जो बोलते ही नीचे गिर गया जबकि फरार हो गया पोजीशन लेने के बाद पुलिस घायल के पास पहुंची और उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने इसे मृत घोषित कर दिया।
Published on:
10 Aug 2019 07:25 am
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
