27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Encounter आधी रात काे बेरियर ताेड़कर भाग रहे मुजफ्फरनगर के बदमाश की सहारनपुर पुलिस से मुठभेड़, देखें वीडियाे

पॉश कालाेनी में आवास विकास में चल रही थी चेकिंग बाइक सवार दाे युवक पुलिस बेरियर ताेड़कर भागे पुलिस टीम ने मल्हीपुर राेड पर किया पीछा रामनगर गांव से आगे दाेनाें बदमाशाें काे घेरा खुद काे घिरता देख बदमाशाें ने की फायरिंग जवाबी फायरिंग में एक बदमाश काे लगी गाेली

2 min read
Google source verification
saharanpur news

police encounter

सहारनपुर। पॉश कालाेनी में आवास विकास से चेकिंग बेरियर ताेड़कर भाग रहे बाइक सवार दाे बदमाशाें से मल्हीपुर राेड पर पुलिस की मुठभेड़ हाे गई। इस दाैरान एक बदमाश पैर में गाेली लगने से गिर गया जबकि दूसरा फरार हाे गया। घायल बदमाश काे पुलिस अस्पताल लेकर पहुंची जहां उसने अपना नाम सलमान निवासी मुजफ्फनगर बताया है।

Video यूपी में सपा-बसपा गठबंधन का सबसे बड़ा नुकसान मुस्लिम लीडरशिप काे हुआ: इमरान मसूद

घटना साेमवार-मंंगलवार की रात करीब एक बजे की है। एसपी सिटी विनीत भटनाकर के अनुसार पॉश कालाेनी आवास विकास में काेतवाली सदर बाजार पुलिस चेकिंग कर रही थी। इसी दाैरान बाइक सवार दाे युवक चेकिंग बेरियर ताेड़कर मल्हीपुर राेड की ओर भागने लगे जिन्हे मल्हीपुर राेड पर रामनगर गांव से आगे पुलिस ने घेर लिया। खुद काे घिरता हुआ देख इन्हाेंने पुलिस पार्टी पर फायर झाेंक दिया जवाबी कार्रवाई में पुलिस की एर से फायरिंग की गई ताे एक बदमाश के पैर में गाेली लगी जाे माैके पर ही गिर गया लेकिन इसका एक साथी फरार हाे गया।

यूपी: घर में अकेली नाबालिग बेटी के साथ पिता ने किया ऐसा काम रुक गई उसकी सांसे ! पाेस्टमार्टम रिपाेर्ट देख पुलिस रह गई सन्न

पुलिस क्षेत्राधिकारी मुकेश चंद मिश्र ने बताया कि काेतवाली सदर बाजार प्रभारी पंकज पंत के निर्देशन में कैंप चाैकी प्रभारी असगर अली, पेपर मिल चाैकी प्रभारी संजीव चाैहान, आवास विकास चाैकी प्रभारी प्रदीप कुमार यादव, चंद्रनगर चाैकी प्रभारी गजेंद्र उज्जवल, खलासी लाईन चाैकी प्रभारी लाेकेंद्र राणा और हसनपुर चाैकी प्रभारी विकास संयुक्त रूप से चेकिंग पर निकले थे। आवास विकास में चेकिंग के दाैरान इन्हाेंने बाइक सवार दाे युवकाें काे रुकने का इशारा किया लेकिन दाेनाें बेरियर ताेड़कर भागने लगे। इसके बाद वायरलैस पर सूचना हुई और बदमाशाें की घेराबंदी की गई। इस तरह पुलिस टीम ने बदमाशाें काे मल्हीपुर राेड पर घेर लिया। गाेली लगने से घायल हुए बदमाश के कब्जे से .315 बाेर का तमंचा और एक माेबाईल फाेन बरमाद हुआ है। बाइक पर सहारनपुर का नंबर है जिसकी जांच की जा रही है। आशंका जताई जा रही है कि सलमान पर 12 से अधिक मुकदमा हैं।

यूपीः दुर्घटना की आशंका के साथ क्षतिग्रस्त राेड पर कीजिए 47 किलाेमीटर का सफर और टाेल दीजिए 130 रुपये