
police encounter
सहारनपुर। पॉश कालाेनी में आवास विकास से चेकिंग बेरियर ताेड़कर भाग रहे बाइक सवार दाे बदमाशाें से मल्हीपुर राेड पर पुलिस की मुठभेड़ हाे गई। इस दाैरान एक बदमाश पैर में गाेली लगने से गिर गया जबकि दूसरा फरार हाे गया। घायल बदमाश काे पुलिस अस्पताल लेकर पहुंची जहां उसने अपना नाम सलमान निवासी मुजफ्फनगर बताया है।
घटना साेमवार-मंंगलवार की रात करीब एक बजे की है। एसपी सिटी विनीत भटनाकर के अनुसार पॉश कालाेनी आवास विकास में काेतवाली सदर बाजार पुलिस चेकिंग कर रही थी। इसी दाैरान बाइक सवार दाे युवक चेकिंग बेरियर ताेड़कर मल्हीपुर राेड की ओर भागने लगे जिन्हे मल्हीपुर राेड पर रामनगर गांव से आगे पुलिस ने घेर लिया। खुद काे घिरता हुआ देख इन्हाेंने पुलिस पार्टी पर फायर झाेंक दिया जवाबी कार्रवाई में पुलिस की एर से फायरिंग की गई ताे एक बदमाश के पैर में गाेली लगी जाे माैके पर ही गिर गया लेकिन इसका एक साथी फरार हाे गया।
पुलिस क्षेत्राधिकारी मुकेश चंद मिश्र ने बताया कि काेतवाली सदर बाजार प्रभारी पंकज पंत के निर्देशन में कैंप चाैकी प्रभारी असगर अली, पेपर मिल चाैकी प्रभारी संजीव चाैहान, आवास विकास चाैकी प्रभारी प्रदीप कुमार यादव, चंद्रनगर चाैकी प्रभारी गजेंद्र उज्जवल, खलासी लाईन चाैकी प्रभारी लाेकेंद्र राणा और हसनपुर चाैकी प्रभारी विकास संयुक्त रूप से चेकिंग पर निकले थे। आवास विकास में चेकिंग के दाैरान इन्हाेंने बाइक सवार दाे युवकाें काे रुकने का इशारा किया लेकिन दाेनाें बेरियर ताेड़कर भागने लगे। इसके बाद वायरलैस पर सूचना हुई और बदमाशाें की घेराबंदी की गई। इस तरह पुलिस टीम ने बदमाशाें काे मल्हीपुर राेड पर घेर लिया। गाेली लगने से घायल हुए बदमाश के कब्जे से .315 बाेर का तमंचा और एक माेबाईल फाेन बरमाद हुआ है। बाइक पर सहारनपुर का नंबर है जिसकी जांच की जा रही है। आशंका जताई जा रही है कि सलमान पर 12 से अधिक मुकदमा हैं।
Published on:
25 Jun 2019 02:55 am
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
