
dognews
सहारनपुर Saharanpur । सहारनपुर पुलिस के स्निफर डॉग अप्पन का गुरुवार को निधन हो गया। स्टमार्टम के बाद इसके शव को पुलिस लाइन में शहीद स्मारक ले जाया गया जहां एसएसपी समेत अन्य अफसरों ने इसे अंतिम विदाई दी।
स्नीफर डॉग अप्पन की दाे दिन पहले अचानक तबियत बिगड़ गई थी। उपचार कराने पर भी इसे आराम नहीं मिल रहा था। अधिक हालत बिगड़ने पर इसे सहारनपुर से हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। अभी अप्पन काे हायर सेंटर ले जाया जा रहा था कि रास्ते में इसने दम ताेड़ दिया। सहारनपुर एसएसपी दिनेश कुमार पी, एसपी देहात विद्या सागर मिश्रा, एसपी सिटी विनीत भटनागर, अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चंद मिश्र व पुलिस क्षेत्राधिकारी रजनीश उपाध्याय समेत सैकड़ों पुलिसकर्मियों ने स्निफर डॉग की मौत पर दुख जताते हुए अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
यह भी पढ़ें: एक दुर्घटना जिसने बदल दी वर्षाें पुरानी परम्परा, पूरे गांव ने ली शादी कार्ड नहीं छपवाने की शपथ
एसएसपी का कहना है कि उसके पेट में कुछ गड़बड़ी आई थी जिसके बाद तबीयत खराब हो गई थी। हायर सेंटर ले जाते हुए रास्ते में पप्पन की मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। अंत में एसएसपी समेत अन्य पुलिसकर्मियों ने स्नीफर डॉग को कंधा दिया और उसे अंतिम क्रिया के लिए भेज दिया गया।
13 हजार थी सैलरी
सहारनपुर पुलिस के सिंपल डॉग पप्पन की सैलरी 13 हजार रुपये थी। उसकी उम्र करीब 10 वर्ष हो गई थी। वह दो कुंभ ड्यूटी कर चुका था। अब पप्पन की मौत के बाद पुलिस के दूसरे स्निफर डॉग भी दुखी हैं।
Published on:
13 Feb 2020 05:25 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
