27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Lockdown में लापता हुई युवती के बाद अब आराेपी युवक का भी शव मिला, उलझी पुलिस

Highlights दाे दिन पहले मिला था युवती का शव युवक के खिलाफ दर्ज हुई थी रिपाेर्ट अब युवक का भी शव मिला

less than 1 minute read
Google source verification
ssp_saharanpur_dinesh_kumar.jpg

Saharanpur SSP Dinesh Kumar

सहारनपुर Saharanpur. नाटकीय ढंग से गायब हुई युवती की हत्या के आराेप में पुलिस ने जिस युवक के खिलाफ रिपाेर्ट दर्ज की थी अब उस युवक का भी शव मिर्जापुर थाना क्षेत्र में ही यमुना के पास से मिला है। दाेनाें के शव मिलने के बाद यह गुत्थी उलझ गई है अब पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच दाेबारा से शुरू कर दी है।

जानिए क्या है पूरा मामला

दरअसल, 23 अप्रैल काे सहारनपुर के चिलकाना थानाक्षेत्र के गांव पठेड़ के रहने वाले राजकुमार की 18 वर्षीय बेटी अचानक लापता हाे गई थी। इस युवती की लाश शुक्रवार काे मिर्जापुर थाना क्षेत्र के गांव माेहम्मदपुर गढ़ के पास जंगल में यमुना के पास पड़ी मिली थी। इस मामले में लड़की के पिता ने अपने ही गांव के रहने वाले मासूम और इसके भाई इंतजार समेत इनके पिता माेहसिन के खिलाफ बेटी के अपहरण और हत्या के आराेप लगाते हुए रिपाेर्ट दर्ज कराई थी।

यह भी पढ़ें: एक करोड़ 80 लाख रुपए का जुर्माना भरने के बाद भी लॉक डाउन ताेड़ रहे सहारनपुर मंडल के लाेग

पुलिस अभी इस मामले की जांच में लगी ही थी कि युवती के हत्याराेपी मासूम पुत्र माेहसिन की लाश भी मिर्जापुर थाना क्षेत्र में यमुना नदीं के पास ही पड़ी मिली। इस सूचना पर खुद एसएसपी दिनेश कुमार पी खुद माैके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद चिलकाना थाना प्रभारी काे माैके पर ही बुलाकर पूरे मामले की गहनता से जांच करने के निर्देश दिए। पुलिस ने अब इस मामले की अलग-अलग एंगल से जांच शुरु कर दी है।

यह ही पढ़ें: लॉकडाउन की वजह से अक्षय तृतीया के दिन भी सूने रहेंगे बैंकट हॉल, 1500 शादियां हुई रद्द