
Saharanpur SSP Dinesh Kumar
सहारनपुर Saharanpur. नाटकीय ढंग से गायब हुई युवती की हत्या के आराेप में पुलिस ने जिस युवक के खिलाफ रिपाेर्ट दर्ज की थी अब उस युवक का भी शव मिर्जापुर थाना क्षेत्र में ही यमुना के पास से मिला है। दाेनाें के शव मिलने के बाद यह गुत्थी उलझ गई है अब पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच दाेबारा से शुरू कर दी है।
जानिए क्या है पूरा मामला
दरअसल, 23 अप्रैल काे सहारनपुर के चिलकाना थानाक्षेत्र के गांव पठेड़ के रहने वाले राजकुमार की 18 वर्षीय बेटी अचानक लापता हाे गई थी। इस युवती की लाश शुक्रवार काे मिर्जापुर थाना क्षेत्र के गांव माेहम्मदपुर गढ़ के पास जंगल में यमुना के पास पड़ी मिली थी। इस मामले में लड़की के पिता ने अपने ही गांव के रहने वाले मासूम और इसके भाई इंतजार समेत इनके पिता माेहसिन के खिलाफ बेटी के अपहरण और हत्या के आराेप लगाते हुए रिपाेर्ट दर्ज कराई थी।
पुलिस अभी इस मामले की जांच में लगी ही थी कि युवती के हत्याराेपी मासूम पुत्र माेहसिन की लाश भी मिर्जापुर थाना क्षेत्र में यमुना नदीं के पास ही पड़ी मिली। इस सूचना पर खुद एसएसपी दिनेश कुमार पी खुद माैके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद चिलकाना थाना प्रभारी काे माैके पर ही बुलाकर पूरे मामले की गहनता से जांच करने के निर्देश दिए। पुलिस ने अब इस मामले की अलग-अलग एंगल से जांच शुरु कर दी है।
Updated on:
25 Apr 2020 09:42 pm
Published on:
25 Apr 2020 09:41 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
