
court order
पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
सहारनपुर ( Saharanpur ) सीएम ( UP CM Yogi Adityanath ) आगमन से पहले सहारनपुर में स्टांप चोरी ( stamp theft ) करने का बड़ा मामला सामने आया है. दिल्ली रोड स्थित साउथ सिटी में एक ही जमीन के पांच बैनामे करके स्टांप की बड़ी चोरी की गई. अब एडीएम वित्त एवं राजस्व की कोर्ट ने इस मामले में बिल्डर पर डेढ़ करोड रुपए का जुर्माना ( Court order ) लगाया है.
हाल ही में सहारनपुर में स्टांप ( stamp duty ) चाेरी का यह दूसरा मामला सामने आया है। पिछले दिनों लक्ष्मी टॉकीज में एक कराेड़ रुपए की स्टांप चाेरी का मामला उजागर हुआ था. अब दिल्ली रोड स्थित साउथ सिटी में स्टांप चोरी पकड़ी गई है. सहारनपुर के पूर्व सांसद राघव लखन पाल शर्मा के घर के सामने आईकॉन डेवलपमेंट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने कुछ जमीन खरीदी थी. यहां पर बड़ा बाजार बनाया जा रहा है। इस कंपनी के मालिक मानव अग्रवाल के नाम एक ही जमीन के पांच अलग-अलग बैनामे हुए और इस तरह स्टांप चाेरी कर ली गई।
यह मामला एडीएम वित्त एवं राजस्व विनोद कुमार की अदालत में चल रहा था. दोषी पाए जाने पर उन्होंने सहारनपुर के बेरीबाग के रहने वाले मानव अग्रवाल पर एक कराेड़ दाे लाख 34 हजार रुपये का जुर्माना लगाया. जुर्माने की इस रकम पर ब्याज भी लगाया गया है. जिससे यह राशि बढ़कर डेढ़ करोड़ हो गई है. अब मानव अग्रवाल को इस हेराफेरी के बदले डेढ़ करोड़ रुपए का जुर्माना जमा करना होगा.
सहारनपुर में हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंच रहे हैं। मुख्यमंत्री का प्राेग्राम 13 दिसंबर काे सहारनरपुर आने का था जाे अब आगे बढ़ गया है। प्रशासनिक अफसराें के मुताबिक अब अगले सप्ताह सीएम सहारनपुर पहुंचेंगे। सीएम आगमन के पहले से स्टांप चाेरी का यह बड़ा मामला सामे आया है। हाल ही में सहारनपुर में स्टांप चोरी के दो बड़े मामले सामने आ चुके हैं। दाेनाें ही मामलों में एडीएम वित्त की अदालत से जुर्माना लगा है। बड़े जुर्माने लगने के बाद अब जमीन की हेराफेरी करने वालों में हड़कंप मच गया है। पिछले एक वर्ष में हुए सभी बैनामों की जांच जिलाधिकारी ने शुरू करा दी है.
Updated on:
11 Dec 2020 08:17 am
Published on:
11 Dec 2020 07:53 am
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
