30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएम आगमन से पूर्व सहारनपुर में सामने आई बड़ी स्टांप चाेरी, बिल्डर पर लगा डेढ़ करोड का जुर्माना

भाजपा के पूर्व सांसद के घर के सामने बिल्डर ने खरीदी जमीन एक ही जमीन के पांच बैनामें करके की गई बड़ी हेरा-फेरी

2 min read
Google source verification
court order

court order

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
सहारनपुर ( Saharanpur ) सीएम ( UP CM Yogi Adityanath ) आगमन से पहले सहारनपुर में स्टांप चोरी ( stamp theft ) करने का बड़ा मामला सामने आया है. दिल्ली रोड स्थित साउथ सिटी में एक ही जमीन के पांच बैनामे करके स्टांप की बड़ी चोरी की गई. अब एडीएम वित्त एवं राजस्व की कोर्ट ने इस मामले में बिल्डर पर डेढ़ करोड रुपए का जुर्माना ( Court order ) लगाया है.

यह भी पढ़ें: नहर की खोदाई में मिला खजाना, प्राचीन सिक्कों से भरे घड़े देख खुली रह गई आंखें

हाल ही में सहारनपुर में स्टांप ( stamp duty ) चाेरी का यह दूसरा मामला सामने आया है। पिछले दिनों लक्ष्मी टॉकीज में एक कराेड़ रुपए की स्टांप चाेरी का मामला उजागर हुआ था. अब दिल्ली रोड स्थित साउथ सिटी में स्टांप चोरी पकड़ी गई है. सहारनपुर के पूर्व सांसद राघव लखन पाल शर्मा के घर के सामने आईकॉन डेवलपमेंट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने कुछ जमीन खरीदी थी. यहां पर बड़ा बाजार बनाया जा रहा है। इस कंपनी के मालिक मानव अग्रवाल के नाम एक ही जमीन के पांच अलग-अलग बैनामे हुए और इस तरह स्टांप चाेरी कर ली गई।

यह भी पढ़ें: पत्नी और तीन मासूम बच्चों को मारकर फांसी पर झूल गया मजदूर, एक साथ उठे पांच शव

यह मामला एडीएम वित्त एवं राजस्व विनोद कुमार की अदालत में चल रहा था. दोषी पाए जाने पर उन्होंने सहारनपुर के बेरीबाग के रहने वाले मानव अग्रवाल पर एक कराेड़ दाे लाख 34 हजार रुपये का जुर्माना लगाया. जुर्माने की इस रकम पर ब्याज भी लगाया गया है. जिससे यह राशि बढ़कर डेढ़ करोड़ हो गई है. अब मानव अग्रवाल को इस हेराफेरी के बदले डेढ़ करोड़ रुपए का जुर्माना जमा करना होगा.

यह भी पढ़ें: यूपी के मेरठ में तीन बेटियों की गर्दन रेतकर महिला ने काटी नस, मचा काेहराम

सहारनपुर में हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंच रहे हैं। मुख्यमंत्री का प्राेग्राम 13 दिसंबर काे सहारनरपुर आने का था जाे अब आगे बढ़ गया है। प्रशासनिक अफसराें के मुताबिक अब अगले सप्ताह सीएम सहारनपुर पहुंचेंगे। सीएम आगमन के पहले से स्टांप चाेरी का यह बड़ा मामला सामे आया है। हाल ही में सहारनपुर में स्टांप चोरी के दो बड़े मामले सामने आ चुके हैं। दाेनाें ही मामलों में एडीएम वित्त की अदालत से जुर्माना लगा है। बड़े जुर्माने लगने के बाद अब जमीन की हेराफेरी करने वालों में हड़कंप मच गया है। पिछले एक वर्ष में हुए सभी बैनामों की जांच जिलाधिकारी ने शुरू करा दी है.