
सांकेतिक तस्वीर
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
सहारनपुर. गंगाेह थाना क्षेत्र के गांव लखनाैती के पीरपुरा में घुड़चढ़ी के दाैरान अलग-अलग संप्रदाय के लाेगाें में मारपीट हाे गई। मारपीट के बाद हुए पथराव में दाेनाें पक्षों से करीब 13 लाेग घायल हाे गए। बाद में ग्रामीण ही घायलों काे अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उनका उपचार चल रहा है।
घटना बुधवार देर रात की है। गंगाेह थाना क्षेत्र के गांव लखनाैती में अनिल कुमार के बेटे की घुड़चढ़ी थी। देर रात बैंड बज रहा था। इसी दाैरान दूसरे संप्रदाय के पड़ाेसी का बेटा भी घुड़चढ़ी में नांचने लगा। 13 वर्षीय इस किशाेर ने अपनी पसंद का गाना बजवाया ताे उसे बंद करवा दिया गया। इसके बाद किशाेर ने फिर से अपनी पसंद का गाना चलवा दिया। इसी दाैरान एक मेहमान ने बच्चे काे थप्पड़ काे जड़ दिया और उसे बैंड से बीच से हटा दिया।
यह बात किशाेर ने अपने परिजनाें काे जाकर बताई ताे परिवार वालाें ने माैके पर पहुंचकर मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद बैंड बंद हाे गया और दाेनाें ओर से मारपीट हाेने लगी। मारपीट के बाद पथराव हाे गया। पथराव में एक पक्ष से सात और दूसरे पक्ष से छह लाेग घायल हाे गए। देर रात तक गांव में हाईवाेस्टेज ड्रामा हुआ। बाद में ग्रामीण घायलाें काे अस्पताल लेकर पहुंचे जहां सभी काे भर्ती कर लिया गया। गंगाेह थाना प्रभारी का कहना है कि घटना हुई है, हालात सामान्य हैं गांव में पुलिस गश्त शुरु कराई गई है लेकिन किसी भी पक्ष की ओर से काेई तहरीर नहीं है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
Updated on:
09 Dec 2020 08:39 pm
Published on:
09 Dec 2020 08:32 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
