25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घुड़चढ़ी में नाचने काे लेकर पथराव, 12 से अधिक लाेग घायल

सहारनपुर के गंगाेह थाना क्षेत्र के मामला घायलाें का अस्पताल में चल रहा उपचार

less than 1 minute read
Google source verification
पथराव

सांकेतिक तस्वीर

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
सहारनपुर. गंगाेह थाना क्षेत्र के गांव लखनाैती के पीरपुरा में घुड़चढ़ी के दाैरान अलग-अलग संप्रदाय के लाेगाें में मारपीट हाे गई। मारपीट के बाद हुए पथराव में दाेनाें पक्षों से करीब 13 लाेग घायल हाे गए। बाद में ग्रामीण ही घायलों काे अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उनका उपचार चल रहा है।

यह भी पढ़ें: तीन तलाक का मुकदमा लिखाने पर सास और पत्नी काे गाेली मारी

घटना बुधवार देर रात की है। गंगाेह थाना क्षेत्र के गांव लखनाैती में अनिल कुमार के बेटे की घुड़चढ़ी थी। देर रात बैंड बज रहा था। इसी दाैरान दूसरे संप्रदाय के पड़ाेसी का बेटा भी घुड़चढ़ी में नांचने लगा। 13 वर्षीय इस किशाेर ने अपनी पसंद का गाना बजवाया ताे उसे बंद करवा दिया गया। इसके बाद किशाेर ने फिर से अपनी पसंद का गाना चलवा दिया। इसी दाैरान एक मेहमान ने बच्चे काे थप्पड़ काे जड़ दिया और उसे बैंड से बीच से हटा दिया।

यह भी पढ़ें: डीजे पर नहीं बजाया सपना चौधरी का गाना तो दूल्हे के मामा को पीट पीटकर मार डाला

यह बात किशाेर ने अपने परिजनाें काे जाकर बताई ताे परिवार वालाें ने माैके पर पहुंचकर मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद बैंड बंद हाे गया और दाेनाें ओर से मारपीट हाेने लगी। मारपीट के बाद पथराव हाे गया। पथराव में एक पक्ष से सात और दूसरे पक्ष से छह लाेग घायल हाे गए। देर रात तक गांव में हाईवाेस्टेज ड्रामा हुआ। बाद में ग्रामीण घायलाें काे अस्पताल लेकर पहुंचे जहां सभी काे भर्ती कर लिया गया। गंगाेह थाना प्रभारी का कहना है कि घटना हुई है, हालात सामान्य हैं गांव में पुलिस गश्त शुरु कराई गई है लेकिन किसी भी पक्ष की ओर से काेई तहरीर नहीं है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।