15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना का डर: दंपति ने बताया NRI से मिले थे, डॉक्टर ने तुरंत भर्ती कर दिल्ली भिजवाया सेंपल, मचा हड़कंप

Highlights यूपी के सहारनपुर का दंपति पहुंचा था अस्पताल जिला अस्पताल में 24 घंटे के लिए किए गए भर्ती

2 min read
Google source verification
corona1.jpg

सहारनपुर कोरोना

सहारनपुर। मंगलवार काे सहारनपुर में कोरोना के दो संदिग्ध मामले सामने आए। अस्पताल पहुंचे एक दंपति ने बताया कि वह पिछले दिनों कई एनआरआई के संपर्क में आए थे और अब उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही है। इस पर जिला अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में इस दंपती को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर लिया गया। इन दोनों के नमूने भरकर दिल्ली जांच के लिए भेजे गए हैं अगले 24 घंटे तक इस दंपति से कोई भी नहीं मिलेगा और इनके परिवार वालों को भी मिलने से मना कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: चलती कार अचानक बन गई आग का गोला, दिखा खौफनाक मंजर

यह दंपति सहारनपुर के एक प्राइवेट बैंक में जॉब करता है। बैंक के सिलसिले में ही इनकी मुलाकात पिछले दिनों कुछ NRI से हुई। मंगलवार को जिला अस्पताल पहुंचे इस दंपति ने बताया कि उन्हें सांस लेने में कुछ परेशानी हो रही है, लेकिन बुखार नहीं है। यहां तक सब ठीक था और सामान्य ढंग से इनकी जांच की जा रही थी। डॉक्टर इनको यही बता रहे थे कि सांस लेने में परेशानी किसी और वजह से भी हो सकती है। कोरोना के लक्षण नहीं हैं लेकिन जब दंपित ने बताया कि पिछले दिनों वह कुछ NRI के संपर्क में आए थे और उन्होंने उनसे बात भी की थी हाथ भी मिलाया था।

यह भी पढ़ें: Coronavirus: इस जनपद के न्यायालय 21 मार्च तक बंद, हाईकोर्ट के निर्णय के बाद नहीं हुआ कामकाज

यह बातें सुनते ही चिकित्सक हैरान रह गए और आनन-फानन में दोनों को भर्ती कर लिया गया। सहारनपुर जिला चिकित्सा अधिकारी बीएस सोढी ने पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों संदिग्ध मामले हैं। इनकी हिस्ट्री काे देखते हुए फिलहाल इस दंपति काे आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। इनके नमूने दिल्ली जांच के लिए भेज दिए गए हैं। दाे दिन में इनकी जांच रिपोर्ट आ जाएगी। जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने पर इन्हे जाने दिया जाएगा।