1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दुखद : सहारनपुर में खेत में पड़े मिले प्रेमी युगल के गाेली लगे शव, पुलिस जांच में जुटी

Highlights दोनों के सीने में लगी है गाेली घटनास्थल पर ही पड़ा मिला तमंचा भी पुलिस कर रही पूरी घटना की जांच

less than 1 minute read
Google source verification
murder.jpg

saharanpur

सहारनपुर। एक कथित प्रेम कहानी का दुखद अंत हाे गया। 17 वर्षीय लड़की और दसवी पास लड़का, दोनों के गाेली लगे शव खेत में पड़े मिले। पुलिस ने शवों काे पाेस्टमार्ट के लिए भिजवाया है। फिलहाल पुलिस ( Saharanpur Police ) इस पूरी घटना काे आत्महत्या मान रही है।

यह भी पढ़ें: 24 घंटे भी कोरोनामुक्त नहीं रह पाया मुजफ्फरनगर, सामने आए 3 नए मामले

घटना नागल थाना क्षेत्र के गांव ताजपुर की है। इसी गांव के रहने वाले दसवी के छात्र चेतन उर्फ उज्जवल व पड़ोस के गांव की लड़की निशा का शव खेत में पड़ा मिला। सुबह के समय ताजपुरा गांव का एक किसान जब खेत में पहुंचा ताे उसने दोनों के शव खेत में पड़े देखे। किसान ने तुरंत इसकी सूचना गांव में दी। इसके बाद पहंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए दोनों के शवों को पाेस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।

ऐसे हुई थी दोनों की मुलाकात

जानकारी के अनुसार 17 वर्षीय लड़की निशा के पिता राजेश ने चेतन के चचा के जमीन ठेके पर ले रखी है। अक्सर राजेश अपनी बेटी के साथ खेत पर काम करने आया करता था। दोनों के बीच यहीं से बातचीत हुई। इस कथित प्रेमकहानी का बालिग हाेने से पहले ही दुखद अंत हाे गया। नागल थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह का कहना है कि पूरी घटना की जांच की जा रही है। पाेस्टमार्टम रिपाेर्ट आने के बाद ही माैत के सही कारणों का पता चल पाएगा। फिलहाल यही माना जा रहा है कि लड़के ने पहले लड़की काे गाेली मारी और फिर खुद की गाेली मारकर आत्महत्या कर ली।

माैके से एक तमंचा व दाे जिंदा कारतूस के साथ-साथ दाे खोखा कारतूस भी मिले हैं।