
murder
सहारनपुर ( Saharanpur ) यह खबर आपके रोंगटे खड़े कर देगी। एक किशोर ने मोबाइल फोन ( mobile phone ) के लिए अपने बड़े भाई का बेरहमी से ( murder ) मर्डर करने के बाद उसके टुकड़े करके घर में ही दबा दिए। 20 दिन बाद जब दुर्गंध फैली तो इस घटना का पता चला। पुलिस ने हत्यारोपी छोटे भाई की निशाहदेही पर घर से बड़े भाई की सड़ी-गली लशा को बरामद किया है।
घटना गंगोह के ठोला फतेहपुर की है। 30 वर्षीय फरमान और 16 वर्षीय रहमान दो भाई यहां एक घर में अकेले रहते हैं। परिवार में और कोई नहीं है माता-पिता का पहले ही निधन हो चुका है। बताया जाता है कि ईद से दो दिन पहले बड़ा भाई मोबाइल फोन लेकर आया था। छोटे भाई ने उससे मोबाइल फोन चलाने के लिए मांगा तो उसने नहीं दिया। इससे दोनों के बीच विवाद हो गया। इस घटना के बाद छोटे भाई ने बड़े को फावड़े से काट डाला और उसके शरीर के कई टुकड़े करके घर में ही दफना दिया।
भाई की हत्या करके 20 दिन तक छोटा भाई घर के अंदर ही फोन चलाता रहा। गांव वालों ने जब उससे फरमान के बारे में पूछा तो गांव वालों को यह कह दिया कि वह बाहर गया हुआ है। 20 दिन तक ऐसे ही चलता रहा लेकिन 20 दिन बाद जब घर में दुर्गंध फैली तो आस-पास के लोगों के शक हुआ। उन्होंने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने अब छोटे भाई की निशानदेही पर बड़े का शव घर के अंदर से ही बरामद किया है। पुलिस ( Saharanpur Police ) पूछताछ में रहमान ने अपने भाई की हत्या करने की घटना को कबूल करते हुए बताया है कि बड़ा भाई उसे चलाने के लिए फोन नहीं दे रहा था।
Updated on:
10 Aug 2021 06:46 pm
Published on:
10 Aug 2021 06:40 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
