
Threat to Blow up Saharanpur Railway Station and Trains
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। आरपीएफ को धमकी भरा मेल भेजा गया है। मेल करीब शाम 7:30 बजे आया था। एसपी सिटी के नेतृत्व में सहारनपुर पुलिस जीआरपी व आरपीएफ पुलिस ने रेलवे स्टेशन पर चेकिंग की। रेलवे स्टेशन पर आने वाले लोगों और संदिग्धों से पूछताछ की गई।
ट्रेनों को भी बम से उड़ाने की धमकी
अंश शर्मा नाम के एक व्यक्ति ने आरपीएफ को ईमेल भेजा। इस मेल में उसने बताया कि उसने कुछ लोगों को बात करते हुए सुना है कि सहारनपुर रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाया जाएगा। इसके साथ ही यह भी कहा गया कि सहारनपुर से आने या जाने वाली ट्रेनों को भी बम से उड़ा दिया जाएगा। उसने लिखा कि मैं रेलवे पुलिस को ये सूचना देकर अपना फर्ज निभा रहा हूं।
अलर्ट मोड पर है पुलिस
एसपी सिटी राजेश कुमार ने कहा कि रेलवे बोर्ड सेक्रेटरी को एक मेल आया जिसमें अंश शर्मा नाम के व्यक्ति ने बताया कि उसने चार लोगों को बात करते हुए सुना जो सहारनपुर रेलवे स्टेशन को उड़ाने की बात कर रहे थे। इस धमकी को गंभीरता से लेते हुए सिविल पुलिस और जीआरपी पुलिस, आरपीएफ पुलिस, बम स्क्वायड टीम, डॉग स्क्वायड टीम ने मिलकर लगातार दिल्ली की तरफ से आने और उस तरफ जाने वाली ट्रेनों की सघन चेकिंग की। बाकी ट्रेनों में भी ड्यूटी बढ़ा दी गई है और हम लोग बिलकुल अलर्ट मोड पर हैं।
ईमेल की होगी जांच
एसपी सिटी ने कहा कि ईमेल की गहनता से जांच पड़ताल की जाएगी। इस तरह की बातें कई बार सामने आती हैं। इससे हम लोग अलर्ट हो जाते हैं और चेकिंग बढ़ा देते हैं। कुछ चीजें जांच के बाद सामने निकलकर आएंगी। खासतौर पर दिल्ली आने जाने वाली ट्रेनों को लेकर ज्यादा सतर्क हैं।
Published on:
26 Apr 2022 11:56 am
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
