1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी: ट्रक चालक ने तान दी ट्रैफिक पुलिसकर्मियों पर तलवार

Highlights ट्रैफिक पुलिसकर्मी कर रहा था चाबी निकालने की काेशिश ट्रक चालक ने बोल दिया तलवार ( कृपान) से हमला ट्रक चालक का हमला बाेलने वाला वीडियो हुआ वायरल

2 min read
Google source verification
talvar.jpg

ट्रेन

सहारनपुर। शहर के बीचाे-बीच दिनदहाड़े एक ट्रक चालक ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी पर तलवार तान दी। ट्रक चालक ने इस घटना को सरेआम अंजाम दिया। ट्रैफिक पुलिस ने ट्रक चालक पर 12 हजार 500 रुपये का जुर्माना लगाया है।

यह भी पढ़ें: रिपाेर्ट: सहारनपुर मंडल में सुधर रही स्वास्थ्य सेवाएं, प्रदेश में तीसरे नंबर पर पहुंचा मंडल

बाद में इस घटना की वीडियो वायरल हुई तो हड़कंप मच गया। घटना मंगलवार की है। दोपहर के समय घंटाघर पर ट्रैफिक संचालन के लिए तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने अंबाला की ओर से आ रहे ट्रक चालक को रुकने का इशारा किया तो उसने ट्रक नहीं रोका और आगे बढ़ा दिया। ट्रक लेकर भाग रहे चालक का पुलिस ने पीछा किया और इस तरह आगे कुछ दूर जाकर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने ट्रक को रुकवा लिया।

यह भी पढ़ें: 1500 करोड़ रुपये की लागत से सहारनपुर-देहरादून के बीच तैयार हाेगा अनाेखा फोरलेन एलिवेटेड रोड

यहां भीड़ इकट्ठा हो गई और भीड़ में से ही किसी ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी से कहा कि इसकी चाबी निकाल लो वर्ना यह दाेबारा भाग सकता है। इस पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने आगे बढ़कर चाबी निकालने की कोशिश की तो ट्रक चालक ने तलवार निकाल ली और तलवार तानते हुए ट्रक के केबिन से नीचे कूद पड़ा। इसने ट्रैफिक पुलिसकर्मी पर हमला भी बोला लेकिन गनीमत रही कि उसे तलवार नहीं लगी। इतना कुछ होने के बाद ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने ट्रक चालक को जाने दिया और इसका चालान काटने तक ही सीमित रही।

यह भी पढ़ें: यूपी के सहारनपुर में हाईवे पर पलटी यात्रियों से भरी राेडवेज बस, 25 यात्री थे सवार, मची चीख-पुकार

ट्रक चालक के चले जाने के बाद जब यह वीडियो वायरल हुआ तो हड़कंप मच गया एसपी ट्रैफिक प्रेमचंद का कहना है कि पूरा मामला उनके संज्ञान में है। ट्रक चालक पर 12 हजार 500 रुपये का चालान लगाया गया है। एसपी ट्रैकिफ का कहना है कि जांच की गई थी ट्रक चालक काे थाने लाया गया चालक के पास कृपान थी तलवार नहीं थी।