
जनसंख्याा
सहारनपुर। कोरोना महामारी ( COVID-19 virus ) के बीच सरकार काे अब जनसंख्या ( population ) बढ़ने की चिंता सता रही है। यही कारण है कि, स्वास्थ्य विभाग ( helth department ) काे सभी जिला स्तर के अस्पतालों के साथ-साथ प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्राें पर भी परिवार नियाेजन संबधी सेवाओं काे एमरजेंसी सेवाओं ( Service ) की तर्ज पर चलाने के निर्देश दिए गए हैं।
सहारनपुर मुख्य चिकित्साधिकारी बीएस साेढ़ी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया है कि सभी सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों काे निर्देशित कर दिया गया है कि वहां पर परिवार नियाेजन संबंधी सभी तरह की सेवाएं चालू रहेंगी। इन सेवाओं काे एमरजेंसी सेवाओं के आधार पर चलाया जाएगा। यहां परिवार नियाेजन संबंधी सभी तरह की दवाइयां और सामग्री भी फ्री में उपलब्ध हाेंगी। इतना ही नहीं लाेगाें काे परिवार नियाेजन के बारे में जागरूक भी किया जाएगा।
यह है वजह
दरअसल, कोरोना वायरस ( Corona virus ) के बढ़ते संक्रमण के खतरे काे देखते हुए बड़ी संख्या में युवा वर्ग के प्रवासी मजदूर ( migrate labour )
अपने घरों का लाैटे हैं। लॉक डाउन ( Lock down ) में लाेगाें के पास काम ( work ) की कमी है। ऐसे में सरकार ( UP government ) काे यह चिंता सता रही है कि आने वाले 9 महीनों के बाद इसका असर प्रदेशभर के महिला चिकित्सालयों में भारी भीड़ के रूप में दिखाई दे सकता है। यही कारण है कि सरकार अभी से परिवार नियोजन पर ध्यान दे रही है। सरकार ने याेजना बनाई है कि, घर लाैटे मजदूरों काे परिवार नियाेजन का पाठ पढ़ाया जाएगा।
गर्भ निराेधक दवाइयों का हाेगा निशुल्क वितरण
सरकार की ओर से गर्भ निराेधक दवाइयों के साथ-साथ इंजेक्शन आदि भी मुफ्त में दिए जाएंगे। इतना ही नहीं ए.एऩ.एम. के माध्यम से अब स्वास्थ्य विभाग घर-घर जाकर परिवार नियाेजन संबंधी सामग्री भिजवाएग और परिवार नियाेजन का पाठ पढ़ाएगा। इतना ही नहीं इन निर्देशों का गंभीरता से पालन हाे सके, इसके लिए परिवार नियाेजन ( family planing )
के लिए चलाए गए कार्यक्रमाें की समीक्षा भी की जाएगी।
Updated on:
12 Jun 2020 09:06 pm
Published on:
12 Jun 2020 07:53 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
