30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

35 साल पुराने मामले में फरार चल रहे 11 पुलिसकर्मियों की तलाश के लिए एसएसपी ने गठित की टीम

सहारनपुर की एक अदालत ने 35 पुराने एक मामले में फरार चल रहे 11 पुलिसकर्मियों को तलाशकर लाने के आदेश दिए हैं। अब यूपी पुलिस इन सभी 11 पुलिसकर्मियों की तलाश कर रही है। अदालत के आदेश पर एसएसपी ने इनकी तलाश करने के लिए विशेष टीम गठित की है।

2 min read
Google source verification
UP Police

UP Police

सहारनपुर। 35 साल पुराने एक मामले में फरार चल रहे 11 पुलिसकर्मियों की तलाश तेज कर दी गई है। अदालत इनकी गिरफ्तारी के वारंट पहले ही जारी कर चुकी है। कुर्की के आदेश भी हो चुके हैं। अब सहारनपुर सीजीएम कोर्ट ने इन सभी पुलिसकर्मियों की तलाश तेज कर इन्हे जल्द से जल्द अदालत के सामने पेश करने के आदेश सहारनपुर एसएसपी को दिए हैं।

यह पूरा मामला करीब 35 वर्ष पुराना है। वर्ष 1987 में कोतवाली सदर बाजार में तैनात हैडकांस्टेबल ने पुलिस को बताया कि उनके साथ ड्यूटीरत पुलिसकर्मियों की गिरफ्त से एक बंदी फरार हो गया। जालंधर के रहने वाले नायारण सिंह को ये सभी पुलिसकर्मी अदालत में पेश करने के लिए ले जा रहे थे। इसी दौरान भीड़ का फायदा उठाकर नारायण सिंह फरार हो गया। पुलिस के आला अफसरों ने इस घटना को गंभीर मानते हुए बंदी के फरार होने के पीछे पुलिसकर्मियों की लापरवाही काे जिम्मेदार माना।

इस मामले में पुलसकर्मी निरंजन सिंह, शिवा सिंह, विष्णुदत्त, जगराम, भगवान सहाय, विनोद कुमार, सहेंद्र सिंह, भरत सिंह, नर सिंह और शिवराज सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया। इस मामले में कोर्ट से सभी पुलिसकर्मियों को जमानत मिल गई लेकिन फिर कभी अदालत में पेश नहीं हुए। अदालत ने इस लापरवाही पर इन सभी के गैर जमानती वारंट जारी कर दिए। इसके बाद भी जब ये पुलिसकर्मी अदालत में पेश नहीं हुए थे ताे इनके खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की गई।

इतना कुछ हो जाने के बाद भी ये पुलिसकर्मी अदालत में पेश नहीं हुए। अब सीजेएम कोर्ट के आदेश पर सहारनपुर एसएसपी आकाश तौमर ने इन सभी पुलिसकर्मियों की तलाश के लिए स्पेश टीम का गठित की है। इसके साथ ही इन सभी का वेतन भी रोकने के आदेश जारी किए हैं। एसएसपी आकाश तौमर का कहना है कि न्यायालय के आदेशों के अनुपालन में जल्द इन सभी पुलिसकर्मियों को तलाश करके न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: हाईराइज सोसायटी में 14 साल की बेटी ने जरा सा डांटने पर अपनी मां को बेरहमी से मार डाला

यह भी पढ़ें: Uttar Pradesh Assembly Elections 2022: मतदाता घबराएं नहीं, इस खास पर्ची से मिलेगी मतदान संबंधी हर जानकारी