27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Saharanpur : भाजपा नेता का सफाई कर्मियों से वसूली करने का वीडियो वायरल, जांच के आदेश

यूपी के सहारनपुर में भाजपा पार्षद का सफाई कर्मियों से वसूली करते हुए एक वीडियो वायरल हुआ है। इस वायरल वीडियो में भाजपा पार्षद यशपाल पुंडीर सफाई नायकों से वसूली की रकम गिन रहे हैं। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए महापौर संजीव वालिया ने जांच के आदेश दिए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
video-of-bjp-councilor-recovering-from-sanitation-workers-goes-viral.jpg

सहारनपुर नगर निगम के वार्ड-12 के पार्षद का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पार्षद अवैध वसूली करते हुए दिखाई दे रहे हैं और सफाई नायक पर सफाई कर्मियों से हर महीने पैसे देने का दबाव बनाते नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं बीजेपी पार्षद वीडियो में सफाई नायक से पैसे लेकर गिनते भी रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद नगर निगम महापौर संजीव वालिया ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है। जबकि दूसरी ओर विपक्ष को निकाय चुनाव में बैठे-बिठाए मुद्दा मिल गया है।

बता दें कि स्मार्ट सिटी सहारनपुर के वार्ड नंबर 12 में यशपाल सिंह पुंडीर 2017 में हुए नगर निकाय चुनाव पार्षद चुने गए थे। पिछले दिनों ही पार्षद यशपाल पुंडीर ने आधा दर्जन सफाई नायकों पर आरोप लगाकर उनके तबादले करा दिए थे। सफाई नायकों ने उस समय भी आरोप लगाए थे कि बीजेपी पार्षद यशपाल पुंडीर सफाई नायकों को अनावश्यक परेशान करने के साथ-साथ है संविदा और स्थाई सफाई कर्मियों से महीना वसूली का दबाव बनाते हैं।

यह भी पढ़े - शबनम बनी शिवानी, बोली जज साहब... सम्मान के लिए छोड़ा इस्लाम

पहले भी लग चुके हैं आरोप

उस दौरान भाजपा पार्षद पर लगे आरोपों को किसी ने भी गंभीरता से नहीं लिया था। लेकिन, अब वायरल हो रहा वीडियो उन आरोपों को भी सही ठहरा रहा है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही भाजपा पार्षद विवादों में घिर गए हैं। अब विपक्षी दल इस मुद्दे को भुनाने के प्रयास में जुट गए हैं। इसका फायदा वह आगामी निकाय चुनाव में उठा सकते हैं।