
युवक की पहचान छिपाती तस्वीर
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
सहारनपुर बड़गांव थाना क्षेत्र में एक दलित युवक की जबरन दाढ़ी-मूछ कटवाए जाने की घटना सामने आई है। इस घटना काे लेकर एक बार फिर से बड़गांव थाना क्षेत्र में मामला गर्माता हुआ दिख रहा है। दरअसल इस मामले में आरोपी युवक ठाकुर बिरादरी के बताए जा रहे हैं।
बड़गांव थाना क्षेत्र में हुए शब्बीरपुर कांड के दाग अभी तक सहारनपुर के दामन से पूरी तरह खत्म नहीं हाे पाए हैं और अब इसी थाना क्षेत्र के गांव शिमलाना की यह घटना गर्माती हुई दिख रही है। घटना 18 जुलाई की बताई जा रही है। सात युवकों पर दलित युवक की जबरन दाढ़ी-मूछ कटवाए जाने के आरोप हैं और अब इस मामले काे लेकर भीम आर्मी मैदान में आ गई है। भीम आर्मी पदाधिकारियाें ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिलकर घटना पर राेष जताया है आरोपियाें के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
23 जुलाई काे सहारनपुर में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पहुंच रहे हैं। डिप्टी सीएम के पहुंचने से पहले यह मामला तूल पकड़ रहा है। शिमलाना में फाेर्स तैनात कर दिया गया है और सीएम के आगमन काे देखते हुए पूरे जिले में रूट डायवर्ट कर दिया गया है।
Updated on:
22 Jul 2021 11:22 pm
Published on:
22 Jul 2021 11:20 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
