
Kalki Dham Temple: पीएम ने कहा कि 'मैं प्रमोद कृष्णम (Acharya Pramod Krishnam) को एक राजनैतिक व्यक्ति के रूप में दूर से जानता था लेकिन जब कुछ दिन पहले उनसे मुलाकात हुई तो पता चला कि वे ऐसे धार्मिक-अध्यात्मिक कार्यों में कितनी मेहनत से लगे रहते हैं। कल्कि मंदिर के लिए इन्हें पहले की सरकारों के समय लंबी लड़ाई लड़नी पड़ी, कोर्ट के चक्कर भी लगाने पड़े। आज हमारी सरकार में वे निश्चिंत होकर इस काम को शुरु कर पाए हैं।'
बता दें कि उत्तर प्रदेश की सियासत और संत समाज का नाता पुराना है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) खुद भी नाथ संप्रदाय से आते हैं और गोरखपुर के गोरक्ष पीठ के महंत हैं। वहीं, अब कल्कि धाम (Kalki Dham Temple) के महंत आचार्य प्रमोद कृष्णम भी चर्चा में हैं।
बता दें कि कांग्रेस (Congress) ने शनिवार को अनुशासनहीनता के आरोप में आचार्य प्रमोद कृष्णम (Acharya Pramod Krishnam) को पार्टी से निष्कासित कर दिया था। इसके बाद आचार्य प्रमोद कृष्णम ने प्रतिक्रिया दी थी।
उन्होंने कहा था कि राम और राष्ट्र पर समझौता नहीं किया जा सकता। इसके बाद चर्चा तेज हो गई थी कि आचार्य प्रमोद कृष्णम पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में श्री भाजपा जॉइन कर सकते हैं। हालांकि ऐसा कुछ नहीं हुआ और दावा हवा-हवाई साबित हुआ।
Updated on:
19 Feb 2024 06:41 pm
Published on:
19 Feb 2024 06:39 pm
बड़ी खबरें
View Allसम्भल
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
