Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में प्रशासन ने प्राचीन चतुर्मुख कूप के पास स्थित सरकारी जमीन पर बने अवैध कब्रिस्तान पर बुलडोजर चलाकर बड़ा एक्शन लिया..
Bulldozer runs on illegal occupation in Sambhal: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में प्रशासन ने सरकारी जमीन पर किए गए अवैध कब्जे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए बुलडोजर चलाया। मंडी किशनदास सराय इलाके में स्थित एक प्राचीन चतुर्मुख कूप के पास की सरकारी जमीन पर बने अवैध कब्रिस्तान को ध्वस्त कर दिया गया है। राजस्व विभाग की टीम ने पैमाइश के बाद एक बीघा भूमि को कब्जा मुक्त कराकर वहां बाउंड्री निर्माण शुरू कर दिया है।
यह कार्रवाई भारी पुलिस बल, पीएसी और रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) की मौजूदगी में की गई। तहसीलदार धीरेंद्र प्रताप सिंह, नायब तहसीलदार सतेंद्र कुमार और राजस्व विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और भूमि की नपाई कराई गई। नपाई के दौरान यह सामने आया कि कब्रिस्तान की भूमि के अलावा करीब एक बीघा बंजर भूमि पर भी अवैध रूप से कब्रिस्तान बना दिया गया था।
इससे पहले, डीएम राजेंद्र पैंसिया और एसडीएम वंदना मिश्रा ने चतुर्मुख कूप का निरीक्षण किया था, जहां उन्हें सरकारी जमीन पर कब्रिस्तान बनाए जाने की शिकायत मिली थी। डीएम ने मामले की जांच के निर्देश दिए थे, जिसके बाद यह कार्रवाई अमल में लाई गई।
तहसीलदार धीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि आलम सराय इलाके की बंजर भूमि पर अवैध कब्जा कर कब्रिस्तान बना दिया गया था। एसडीएम कोर्ट में सुनवाई के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि कब्रिस्तान का कुछ हिस्सा सरकारी भूमि पर है। प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर करीब 65 एयर भूमि को कब्जा मुक्त करवा लिया है और अब वहां बाउंड्री बनवाई जा रही है।
सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे के खिलाफ यह प्रशासन की बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। स्थानीय प्रशासन ने साफ कर दिया है कि भविष्य में किसी भी प्रकार के अवैध निर्माण या कब्जे को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।