
संभल. पासिंग आउट परेड की सलामी लेने मुरादाबाद पुलिस अकादमी पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) से मिलने जा रहे सपाइयों को संभल पुलिस ने हिरासत में लिया है। इस दौरान सपा के जिलाध्यक्ष फिरोज खान ने कहा कि वह सीएम योगी से मिलकर उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराने जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें संभल से निकलने से पहले ही हिरासत में ले लिया है। बता दें कि फिरोज खान वहीं सपा नेता हैं, जो अखिलेश यादव से मिलने के लिए प्रतिबंध के बावजूद दूल्हा बनकर रामपुर पहुंच गए थे।
दरअसल, रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुरादाबाद पुलिस अकादमी पहुंचे। जहां उन्होंने पासिंग आउट परेड की सलामी ली। इससे पहले अपनी घोषणा के मुताबिक सपा के जिलाध्यक्ष फिरोज खान के नेतृत्व में संभल जिले के सपा कार्यकर्ताओं ने मुरादाबाद कूच किया, लेकिन उन्हें सरायतरीन से निकलते ही संभल पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पुलिस सभी सपाइयों को चौधरी सराय पुलिस चौकी ले आई। जहां पुलिस अधिकारियों ने सपाइयों से बातचीत की। इस दौरान सपाइयों ने एसडीएम को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा। अधिकारियों ने बताया कि जब तक मुख्यमंत्री मुरादाबाद से रवाना नहीं हो जाते तब तक सपा कार्यकर्ताओं को हिरासत में रखा जाएगा। सीएम के रवाना होते ही सभी को छोड़ दिया जाएगा।
बता दें कि सपा जिलाध्यक्ष फिरोज खान पुलिस को चकमा देने में माहिर हैं। ज्ञात हो कि इससे पहले प्रतिबंध के बावजूद वह अखिलेश यादव से मिलने के लिए फिल्मी स्टाइल में शेहरा बांधकर रामपुर जा पहुंचे थे, लेकिन इस बार पुलिस पूरी तरह चौकस थी। इसलिए उन्हें सपाइयों के साथ संभल जिले की सीमा क्रास करने से पहले ही हिरासत में ले लिया गया। इस दौरान फिरोज खान ने कहा कि वह सीएम योगी से मिलकर उन्हें संभल की समस्याओं से अवगत कराना चाहते हैं।
Published on:
24 Nov 2019 03:41 pm
बड़ी खबरें
View Allसम्भल
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
