31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दूल्हा बन अखिलेश से मिलने वाला सपा नेता इस तरह जा रहा था सीएम योगी से मिलने, पुलिस हिरासत में

Highlights- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने जा रहे सपाइयों को संभल पुलिस ने हिरासत में लिया- सपा के जिलाध्यक्ष फिरोज खान ने की थी मुरादाबाद कूच की घोषणा- इस बार पुलिस को चकमा देने में नाकाम रहे फिरोज खान

2 min read
Google source verification

सम्भल

image

lokesh verma

Nov 24, 2019

sp.jpg

संभल. पासिंग आउट परेड की सलामी लेने मुरादाबाद पुलिस अकादमी पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) से मिलने जा रहे सपाइयों को संभल पुलिस ने हिरासत में लिया है। इस दौरान सपा के जिलाध्यक्ष फिरोज खान ने कहा कि वह सीएम योगी से मिलकर उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराने जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें संभल से निकलने से पहले ही हिरासत में ले लिया है। बता दें कि फिरोज खान वहीं सपा नेता हैं, जो अखिलेश यादव से मिलने के लिए प्रतिबंध के बावजूद दूल्हा बनकर रामपुर पहुंच गए थे।

यह भी पढ़ें- फूड सेफ्टी विभाग का छापा, गोदाम से लाखों की प्रतिबंधित पाॅलीथिन जब्त, देखें Video

दरअसल, रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुरादाबाद पुलिस अकादमी पहुंचे। जहां उन्होंने पासिंग आउट परेड की सलामी ली। इससे पहले अपनी घोषणा के मुताबिक सपा के जिलाध्यक्ष फिरोज खान के नेतृत्व में संभल जिले के सपा कार्यकर्ताओं ने मुरादाबाद कूच किया, लेकिन उन्हें सरायतरीन से निकलते ही संभल पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पुलिस सभी सपाइयों को चौधरी सराय पुलिस चौकी ले आई। जहां पुलिस अधिकारियों ने सपाइयों से बातचीत की। इस दौरान सपाइयों ने एसडीएम को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा। अधिकारियों ने बताया कि जब तक मुख्यमंत्री मुरादाबाद से रवाना नहीं हो जाते तब तक सपा कार्यकर्ताओं को हिरासत में रखा जाएगा। सीएम के रवाना होते ही सभी को छोड़ दिया जाएगा।

बता दें कि सपा जिलाध्यक्ष फिरोज खान पुलिस को चकमा देने में माहिर हैं। ज्ञात हो कि इससे पहले प्रतिबंध के बावजूद वह अखिलेश यादव से मिलने के लिए फिल्मी स्टाइल में शेहरा बांधकर रामपुर जा पहुंचे थे, लेकिन इस बार पुलिस पूरी तरह चौकस थी। इसलिए उन्हें सपाइयों के साथ संभल जिले की सीमा क्रास करने से पहले ही हिरासत में ले लिया गया। इस दौरान फिरोज खान ने कहा कि वह सीएम योगी से मिलकर उन्हें संभल की समस्याओं से अवगत कराना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र में राजनीतिक उलटफेर को लेकर आजम खान ने पहली बार भाजपा पर कसा ये तंज, देखें Video