18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने लिया यू-टर्न, देशद्रोह का केस होते ही बोले- मैं नहीं तालिबान का समर्थक

भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों की तुलना तालिबानियों से करने के कथित बयान से पलटे सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क (SP MP Shafiqur Rahman Barq)।

2 min read
Google source verification

सम्भल

image

lokesh verma

Aug 19, 2021

संभल. सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क (SP MP Shafiqur Rahman Barq) अफगानिस्तान (Afganistan) पर कब्जे के बाद तालिबान (Taliban) को लेकर दिए गए बयान विवादित बयान को लेकर सुर्खियों में हैं। स्वतंत्रता सेनानियों की तुलना तालिबानियों से करने के कथित बयान से अब उन्होंने यू-टर्न लेते हुए पल्ला झाड़ लिया है। खुद के खिलाफ कानून का शिकंजा कसता देख सांसद बर्क ने कहा है कि उन्होंने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है। ये बिल्कुल गलत है। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर मैं कुछ नहीं कह सकता हूं। उस मुल्क या तालिबान से मेरा कोई संबंध नहीं है। न तो में तालिबान के साथ हूं और न ही उसकी सराहना करता हूं। मैंने ऐसा कोई बयान ही नहीं दिया है।

ज्ञात हो कि अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद संभल लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क का मंगलवार को कथित बयान सामने आया था। जिसमें उन्होंने तालिबानी लड़ाकों की तुलना अपने देश के स्वतंत्रता सेनानियों से कर दी थी। सांसद बर्क ने कहा था कि जब देश ब्रिटिश शासन के अधीन था, तब हमारे देश ने भी आजादी की लड़ाई लड़ी थी। इसी तरह अब तालिबान अपने देश को आजाद करवाकर चलाना चाहता है। उन्होंने कहा था कि तालिबान ऐसी शक्ति है, जिसने रूस और अमेरिका जैसे बड़े मजबूत देशों के पैर अपने देश में नहीं टिकने दिए।

यह भी पढ़ें- Afghanistan-Taliban Crisis: अफगानिस्तान टीम क्या अब भी होमग्राउंड लखनऊ इकाना में खेल पाएगी क्रिकेट?

बता दें कि इस बयान के बाद संभल के एसपी चक्रेश मिश्रा के आदेश पर सांसद शफीकुर्रहमान बर्क समेत तीन लोगों के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया है। तहरीर में लिखा गया है कि सांसद बर्क ने तालिबान को लेकर भड़काऊ बयान दिया है। उन्होंने एक मीडिया ब्रीफिंग के दौरान तालिबान की तुलना भारत के स्वतंत्रता सेनानियों से की है।

यह भी पढ़ें- Afghanistan में फंसे मशहूर संगीतकार की बेटी और दामाद, सरकार से लगाई मदद की गुहार