21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिया उर रहमान बर्क का आरोप, संभल में भड़की हिंसा के लिए पुलिस-प्रशासन जिम्मेदार

Sambhal Violence: समाजवादी पार्टी से लोकसभा सांसद जिया उर रहमान बर्क और राजीव राय ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के संभल में मस्जिद के सर्वे के दौरान भड़की हिंसा पर अपनी प्रतिक्रिया दी।

2 min read
Google source verification

सम्भल

image

Aman Pandey

Nov 29, 2024

Sambhal Violence, BJP, jama masjid in sambhal, jama masjid sambhal, OP Rajbhar, Samajwadi Party, Sambhal, sambhal jama masjid, sambhal jama masjid controversy, sambhal jama masjid news, sambhal jama masjid survey

Sambhal Violence: जिया उर रहमान बर्क ने कहा कि हमारी मांग शुरू से ही रही है कि संभल हिंसा की जांच सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज की अध्यक्षता में गठित आयोग के जरिए की जाए। उन्होंने कहा कि सच्चाई सामने आनी चाहिए कि संभल में भड़की हिंसा के लिए पुलिस और प्रशासन किस हद तक जिम्मेदार हैं, ताकि उनके खिलाफ उचित कार्रवाई हो सके और पीड़ितों को न्याय मिल सके।

'हिंसा की होनी चाहिए न्यायिक जांच'

आईएएनएस से बातचीत में जिया उर रहमान बर्क ने कहा कि पार्टी के नेता राम गोपाल यादव ने भी बिल्कुल सही बात कही कि जिन पर आरोप हैं, अगर वही मामले की जांच करेंगे तो इंसाफ कैसे मिलेगा। जो माहौल खराब करने के जिम्मेदार हैं, वे अब कार्रवाई के बहाने और ज्यादा उत्पीड़न करना चाहते हैं। ऐसे में वहां के अधिकारियों को जांच से हटाकर न्यायिक जांच होनी चाहिए।

सपा सांसद ने कहा कि जब से लोकसभा से शीतकालीन सत्र की शुरुआत हुई, तब से हम इस पर चर्चा की मांग कर रहे हैं, जिससे देश के लोगों के सामने सच्‍चाई आ सके।

संभल हिंसा पर बोलने से डर क्यों रही बीजेपी: राजीव राय

सपा सांसद राजीव राय ने ‌संभल हिंसा पर सवाल उठाते हुए पूछा कि बीजेपी सदन में इस मुद्दे को लेकर बोलने में क्यों डर रही है? कौन सा घिनौना चेहरा है, जिसको छिपाने की कोशिश की जा रही है? अभी सत्र चल रहा है, जहां पर प्रक्रिया के अनुसार मुद्दे पर चर्चा के लिए मांग होती है, लेकिन सरकार चर्चा से भाग रही है।

सपा नेता ने साधा कांग्रेस पर निशाना

आईएनएक्स मीडिया से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी के आरोपपत्र को लेकर निचली अदालत के फैसले को कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने दिल्ली हाई कोर्ट में चुनौती दी है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सपा नेता ने कहा कि चिदंबरम के बयान के बारे में तो जानकारी नहीं है, लेकिन हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने लोकसभा में स्पष्ट कहा है कि उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करने के बाद भी बैलट पेपर से चुनाव की मांग करेंगे।

यह भी पढ़ें: ‘सपा सरकार में हुए 815 दंगे’, रामगोपाल के आरोप पर ओपी राजभर का पलटवार

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सपा नेता ने कहा कि कांग्रेस हमेशा देर से निर्णय लेती है। यदि पार्टी ने समय पर सही रणनीति बनाई होती, तो मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा और महाराष्ट्र में उसकी सरकारें होतीं।