27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP News: संतकबीर नगर में मां-बेटी ने चौराहे पर प्रधान को चप्पल से पीटा, जानें क्या है मामला?

UP News: मां-बेटी ने प्रधान की चप्पल से जमकर पिटाई कर दी। उन्होंने शर्ट बनियान फाड़कर प्रधान को अर्धनग्न कर दिया। पुलिस ने प्रधान की तहरीर पर मां-बेटी समेत तीन पर मुकदमा दर्ज किया है।

2 min read
Google source verification
Mother-daughter beat Pradhan

संतकबीर नगर की मगहर पुलिस चौकी के काजीपुर चौराहे पर मंगलवार दोपहर को मां-बेटी ने क्षेत्र के एक प्रधान की चप्पल से पिटाई कर दी। उन्होंने शर्ट, बनियान फाड़कर प्रधान को अर्धनग्न कर दिया। मां-बेटी का आरोप है कि मंगलवार को वह प्रधान से अपने पैसे मांग रहीं थीं। इस दौरान प्रधान ने पहले मारपीट की बाद में छेड़खानी शुरू कर दी।

महिला ने छेड़खानी का लगाया आरोप
खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र की महिला ने अपनी तहरीर में लिखा है कि वह अनुसूचित जाति की है। मंगलवार को दिन में करीब 12 बजे वह अपनी बेटी के साथ मगहर के काजीपुर चौराहे पर सामान खरीदने गई थी। उसी बीच ग्राम पंचायत मोहद्दीनपुर का प्रधान अशजद वहां पहुंच गया। आरोपी प्रधान से जब अपने पैसे की मांग की तो वह आग बबूला हो गया। जातिसूचक शब्द कहने के बाद मां-बेटी को पीटने लगा।

यह भी पढ़ें : तीन दिन से मकान में बंद नौ लोग मरने की कगार पर पहुंचे, कारण जानकर रह जाएंगे हैरान

बीच सड़क मां-बेटी से शुरू कर दी छेड़खानी
इससे भी प्रधान का जी नहीं भरा तो उसने बीच सड़क मां बेटी से छेड़छाड़ शुरू कर दी। इसके साथ ही आरोपी प्रधान ने धमकी दी कि यदि पुलिस के पास गई तो मां-बेटी का फर्जी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। इस मामले में पुलिस ने आरोपी प्रधान पर मुकदमा दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें : खुद को भाजपा का पदाधिकारी बता रहे युवक ने कार लगाकर एंबुलेंस रोकी, अधिवक्ता की मौत

प्रधान की तहरीर पर मां-बेटी और पति के खिलाफ मामला दर्ज
वहीं ग्राम प्रधान ने कोतवाली खलीलाबाद में तहरीर देकर यह उल्लेख किया कि वह मंगलवार मगहर स्थित काजीपुर चौराहे पर पहुंचे थे। पुरानी रंजिश को लेकर मां-बेटी और महिला के पति ने उसे चौराहे पर पीटा है। जान-माल की धमकी दी। किसी तरह उनकी जान बची। इस मामले में कोतवाली प्रभारी सर्वेश राय ने बताया कि प्रधान की तहरीर पर मां-बेटी और पति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

सीओ ने यह बताया मामला, दोनों ओर से मुकदमा दर्ज
सीओ खलीलाबाद अंशुमान मिश्र ने बताया "मगहर के काजीपुर चौराहे पर हुए विवाद को लेकर दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। एक वीडियो भी वायरल हुआ है। मां-बेटी का आरोप है कि प्रधान ने तीन साल पहले पट्टे की भूमि दिलाने के एवज में उनसे तीन लाख रुपये लिए थे।

यह भी पढ़ें : गोरखपुर की इस लड़की ने सलमान खान से की थी शादी की बात, जानें कैसे किया प्रपोज

उस समय आरोपी की पत्नी प्रधान थीं। भूमि न मिलने पर प्रधान से दी गयी राशि वापस लौटाने के लिए मां-बेटी कह रही थी, लेकिन वह टालमटोल कर रहे थे। जबकि प्रधान प्रधान ने पुरानी रंजिश का आरोप लगाया है।"