संतकबीर नगर SP संदीप कुमार मीना की मानवीय संवेदना काफी सुर्खियां बटोर रही है। बुधवार की शाम को SP खलीलाबाद कोतवाली से गुजर रहे थे, इस दौरान वहां वाहन दुर्घटना में घायल व्यक्ति को देखते ही उन्होंने उतर कर उसे पुलिस की गाड़ी से अस्पताल भिजवाए।
संतकबीर नगर जिले के कोतवाली खलीलाबाद थाना क्षेत्र के कांटे पेट्रोल पंप के पास बुधवार की शाम सड़क हादसा हो गया। उसी दौरान एसपी संतकबीर नगर संदीप कुमार मीना गुजर रहे थे। सड़क पर भीड़ देखते ही एसपी संदीप कुमार मीना ने तत्काल अपना काफिला रोककर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और दुर्घटना में घायल को अपने वाहन से उपचार के लिये जिला अस्पताल भेजवाया।
जानकारी के अनुसार एसपी संदीप कुमार मीना बुधवार को शाम बस्ती डीआईजी की मीटिंग से वापस लौट रहे थे। हाइवे पर काटें पेट्रोल पंप के पास कार व डीसीएम टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।दुर्घटना देखकर एसपी तत्काल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर दुर्घटना में घायल डीसीएम चालक विजय कुमार निवासी सेमरा बाईपास मगहर व अन्य को अपने वाहने से इलाज के लिये अस्पताल भेजवाया। इस दौरान पीआरओ एसपी दुर्गेश पाण्डेय, वाचक एसपी राम आशीष यादव व अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे, SP के इस मानवीय पहल की मौजूद लोगों ने काफी सराहना की।