2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीमेंट से भरा ट्रक खाइ में गिरा, खलासी की मौत

ट्रक चालक को आइ गंभीर चोट, बरौंधा से लगे पहाड़ी खेरा मार्ग की घटना

less than 1 minute read
Google source verification
Revenge of the vehicle of road accident Court rejects corruption

A truck full of cement dropped in a trench, the death of a sailor

सतना. सीमेंट से भरा एक ट्रक ढाल में अनियंत्रित होकर खाइ में गिर गया। बरौंधा थाना क्षेत्र में गुरुवार की सुबह हुई इस घटना में ट्रक सवार खलासी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चालक को चोट आने के बाद उसे अस्पताल भेज दिया गया। घटना के बाद ट्रक मालिक को खबर देते हुए पुलिस ने किसी तरह मृतक के शव को बाहर निकाला।पुलिस के अनुसार, यूपी 90 टी 1690 नंबर का ट्रक सीमेंट लोड कर पहाड़ी खेरा की ओर से बांदा तरफ जा रहा था। ट्रक की रफ्तार तेज थी, एेसे में जब ट्रक कौंहारी घाटी में पहुंचा तो अनियंत्रित होकर 15 फिट गहरी खाइ में जा गिरा। खाइ में ट्रक गिरने से उसका खलासी हिमांशु पाल पुत्र देवराज पाल (22) निवासी मलहीपुर फतेहपुर उप्र सीमेंट की बोरियों के नीचे दब गया था। जिससे हिमांशु की मौत हो गई। जबकि ट्रक चालक अजय पाल बच गया। घटना के बाद ट्रांसपोर्टर के आने पर सीमेंट की बोरी और क्षतिग्रस्त ट्रक को खाइ से बाहर निकालने का काम शुरू किया गया।