2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रैक्टर से टैंकर अलग होते ही गिरा चालक, मौत

मैहर में देवधरा तातलाब के पास हुआ हादसा, अमरपाटन में कार की टक्कर से बाइक सवार की मृत्यु

2 min read
Google source verification
The driver, as the tanker separates from the tractor, Death

The driver, as the tanker separates from the tractor, Death

सतना. शराब के नशे में टैंकर लेकर ट्रैक्टर से जा रहा एक युवक हादसे का शिकार हो गया। तेज रफ्तार ट्रैक्टर से जब टैंकर अलग हुआ तो ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया। इस दौरान ट्रैक्टर चालक साथी समेत नीचे गिर गया। गंभीर चोट आने पर उसकी मौत हो गई। दूसरी घटना अमरपाटन थाना क्षेत्र में हुई। जहां तेज रफ्तार कार चालक की टक्कर से बाइक सवार युवक ने दम तोड़ दिया। दोनों घटनाओं के बाद संबंधित थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराते हुए मामले को जांच में लिया है।

तेज रफ्तार था ट्रैक्टर

मैहर कोतवाली प्रभारी देवेन्द्र प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि एसएनएस कंपनी में काम करने वाला विवेक गौतम पुत्र रूप नारायण गौतम (28) निवासी छोटी पहाड़ी थाना मैहर अपने साथी श्याम सिंह परिहार के साथ टै्रक्टर में सवार होकर लौट रहा था। गुरुवार की रात जैसे ही मैहर अंडर ब्रिज होकर देवधरा तालाब के पास पहुंचे तो ट्रैक्टर से टैंकर को जोड़कर रखने वाला पिन निकल गया। इससे तेज रफ्तार में टैंकर अलग हुआ तो ट्रैक्टर अंनियंत्रित हो गया। इस दौरान विवेक और श्याम दोनों ट्रैक्टर से नीचे गिरे। गंभीर चोट आने पर विवेक गौतम गौतम की मौके पर मौत हो गई। जबकि उसका साथी श्याम सिंह सुरक्षित बच गया।

डायल 100 को सूचना

घटना के बाद श्याम सिंह ने डायल 100 को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस को श्याम सिंह ने बताया कि एक युवक मृत अवस्था में पड़ा है। पुलिस ने पूछा कि तुमको कैसे जानकारी हुई तो उसने बताया कि वह यहां से गुजर रहा था। इसलिए पुलिस को सूचना दे दी। सुबह होते ही जब सोशल मीडिया में घटना की खबर चली और हत्या की आशंका जाहिर हुई तो श्याम से बारीकी से पूछताछ की गई। तब उसने हादसे कही हकीकत बताई।

फॉरेंसिक अधिकारी ने जांचा

मैहर कोतवाली पुलिस की सूचना पर पहुंचे फॉरेंसिक अधिकारी डॉ. महेन्द्र सिंह ने शव को देखा तो पता चला कि मृतक की पसली टूटी हुई है। शरीर पर खरोंच के निशान भी मिले। घटना स्थल को जांचने पर एक्सीडेंट ही प्रथम दृष्टया सामने आया है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट का पुलिस को इंतजार है, ताकि मृत्यु का कारण स्पष्ट हो सके।

गांव लौट रहा था युवक

अमरपाटन थाना अंतर्गत नादन रोड से खरमसेड़ा को जाने वाले मोड़ पर कार से बाइक की टक्कर हुई। शुक्रवार की दोपहर साढ़े 12 बजे हुई इस घटना में खरमसेड़ा निवासी विजय प्रजापति पुत्र लुलुआ प्रजापति (24) की मृत्यु हो गई। जबकि विजय के साथ मोटर साइकिल एमपी 19 एमएच 5044 में सवार मयंक प्रजापति को गंभीर चोट आइ हैं। मयंक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। पुलिस का कहना है कि विजय सतना से गांव की ओर लौट रहा था तभी हाइवे से आइ कार एमपी 04 सीएच 5437 ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी।