
After the strictness of the police was spared of the betting
सतना. शहर में पुलिस की सख्ती के बाद भी सट्टा का अड्डा आबाद रहा। जब आला अफसरों को भनक लगी तो थाना पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए। जिसके बाद शुक्रवार दोपहर सिटी कोतवाली पुलिस ने पुराना पावर हाउस चौक के पास कल्लू सटोरिया के अड्डे पर छापा मारा। यहां से कल्लू समेत छह आरोपी पकड़े गए हैं।
टीआइ थाना सिटी कोतवाली विद्याधर पाण्डेय ने बताया, मुखबिर की सूचना पर पुराना पावर हाउस के पास छापा मारा गया। छापा मारने वाली टीम में एसआइ गोपाल चौबे, एएसआइ सुभाष वर्मा, प्रधान आरक्षक सत्य नारायण वर्मा, राजेश सिंह, आरक्षक जगदीश मीणा, रमाकांत तिवारी, अरविंद सिंह, राहुल सिंह, अभिषेक पाण्डेय, लाखन पण्डा शामिल रहे।
यह आरोपी पकड़े गए
जहां से सट्टा खिलाने के आरोपी कल्लू उर्फ राधिका प्रसाद वर्मा पुत्र स्व. राम सिपाही वर्मा (56) निवासी पावर हाउस चौक, रामचंद्र तिवारी पुत्र प्रहलाद तिवारी (41) निवासी ग्राम पटना थाना सभापुर, कमल कुमार वर्मा पुत्र राधिका प्रकसाद उर्फ कल्लू (34) निवासी पावर हाउस चौक, मो. नइम पुत्र नइम मोहम्मद (39) निवासी अस्पताल चौक, पिंटू सोंधिया पुत्र रामकृपाल सोंधिया (36) निवासी धवारी, लोकनाथ रैकवार पुत्र गंगा प्रसाद (49) निवासी अर्जुन नगर पतेरी को पकड़ा गया है। इनसे 42 हजार 540 रुपए नकद व सट्टा खिलाने के उपकरण जब्त किए गए हैं। सभी आरोपियों के खिलाफ सट्टा अधिनियम के तहत प्रकरण कायम किया गया है। इसके साथ ही धारा 151 सीआरपीसी के तहत अलग से कार्रवाई की जा रही है। सभी आरोपी शनिवार को अदालत में पेश किए जाएंगे।
Published on:
10 May 2019 10:49 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
