28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंत्री ने खाद्य अधिकारी को फोन कर दी उल्टा लटकाने की धमकी, सुनिए वायरल ऑडियो

राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल ने खाद्य अधिकारी को फोन कर कहा- 'अगर एक भी व्यापारी पर केस बना तो उल्टा लटका दूंगा'

2 min read
Google source verification
satna.jpg

सतना. मध्यप्रदेश में एक तरफ जहां सीएम शिवराज सिंह चौहान मिलावटखोरी के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की बात कह रहे हैं और लापरवाह खाद्य अधिकारियों पर कार्रवाई कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ उनकी ही सरकार के मंत्री उनकी मंशा को पलीता लगाने का काम कर रहे हैं। मामला सतना का है जहां पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें वो खाद्य अधिकारी को फोन कर व्यापारी पर केस न करने की बात कहते हुए सुनाई दे रहे हैं। इतना ही नहीं मंत्री अधिकारी को धमकी दे रहे हैं कि अगर किसी भी व्यापारी पर केस बना तो उल्टा लटका देंगे। जो ऑडियो वायरल हो रहा है पत्रिका उसकी पुष्टि नहीं करता।

मंत्री को जनता नहीं व्यापारियों की चिंता
सोशल मीडिया पर एक ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक खाद्य अधिकारी को मंत्री रामखेलावन पटेल सीधे तौर पर उल्टे लटकाने की धमकी देते हुए सुनाई दे रहे हैं। वायरल ऑडियो में पहले एक शख्स खाद्य अधिकारी को फोन लगाता है और कहता है कि मंत्री जी बात करेंगे। जिसके बाद खाद्य अधिकारी मंत्री जी को प्रणाम करता है और इसी के बाद मंत्री जी अधिकारी पर भड़क उठते हैं। सख्त लहजे में कहते हैं क्यों व्यापारियों को परेशान कर रहे हो जिस पर खाद्य अधिकारी कहता है कि एक भी केस ऐसा नहीं है जो कि गड़बड़ हो आप चिंता मत कीजिए, ऊपर से प्रेशर है तो इतनी कार्रवाई तो करनी ही पड़ती है। इसके बाद मंत्री खाद्य अधिकारी से कहते हैं कि देख लेना अगर एक भी व्यापारी पर केस बनता है तो देख लेना उलटा लटका दूंगा। इस ऑडियो के वायरल होने के बाद ये सवाल उठ रहा है कि मंत्री जी को आम लोगों की कोई परवाह नहीं है और वो व्यापारियों को सपोर्ट कर रहे हैं अधिकारियों पर भी व्यापारियों पर कार्रवाई नहीं करने का दबाव बना रहे हैं।

सुनिए मंत्री का खाद्य अधिकारी को धमकाते ऑडियो-

सीएम दिखा रहें हैं सख्ती
एक तरफ जहां मंत्री खेलावन पटेल का ये ऑडियो वायरल हो रहा है वहीं दूसरी तरफ मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इन दिनों एक्शन में चल रहे हैं। सीएम ने बुधवार सुबह ही श्योपुर जिले के जिला आपूर्ति अधिकारी को निलंबित कर दिया। सुबह 7 बजे हुई श्योपुर जिले की समीक्षा बैठक में सीएम ने यह आदेश दे दिए। एक सप्ताह के भीतर ही लापरवाही करने वाले जिला आपूर्ति अधिकारियों के निलंबन की सीएम के द्वारा की गई यह तीसरी कार्रवाई है।

सुनिए मंत्री का खाद्य अधिकारी को धमकाते ऑडियो-