
Big action of new collector satna rahul jain
सतना। नवागत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल जैन ने शनिवार को तत्कालीन कलेक्टर मुकेश शुक्ला से प्रभार लिया। इसके बाद अपनी पहली बैठक में चुनावी कार्यप्रणाली में कसावट लाने पर जोर दिया। 3 घंटे की बैठक में लचर व्यवस्थाओं पर तंज दिखाया तो अधिकारियों को चेतावनी भी दी। सभी नोडल अधिकारियों को कहा कि वे अपने दायित्वों को पूरी तरह से समझ लें और उसका सख्ती से पालना करें। स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए सभी अधिकारी आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में सख्ती दिखाएं। कलेक्ट जैन ने लापरवाही की पहली कार्रवाई जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी केके सिंह पर की। उन्हें शो-कॉज नोटिस जारी किया गया। इसी तरह से 5 लापरवाह कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। सही जवाब न देने पर जिम्मेदार अधिकारियों को फटकार लगाई। उन्होंने एसएसटी नाकेबंदी पर गंभीर आपत्ति जाहिर करते हुए अगले दिन से तीन शिफ्टों में 24 घंटे चालू करने के निर्देश दिए।
ये है मामला
जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल जैन ने अधिकारियों से मैन-टू-मैन बात की। फूड ऑफिसर केके सिंह की बारी आई तो उनके जवाब देने का अंदाज नागवार नजर आया। इस पर पूछा कि क्या जिम्मेदारी मिली है? तो फूड आफिसर ने बताया कि मतगणना के दिन भोजन व्यवस्था का काम है। इस पर कलेक्टर ने पूछा कि इसका टेण्डर हो गया। जवाब नहीं में मिला तो वे भड़क गए। कहा, जब सभी बुक कर लेंगे तब आप यह काम करोगे। तत्काल टेण्डर करने के निर्देश दिए। साथ ही केके सिंह को शो-कॉज जारी करने कहा।
एक घंटे बाद ही कर दिया निलंबित
मतदान दल प्रशिक्षण के दौरान बिना कारण अनुपस्थित रहे मतदानकर्मियों को पूर्व में शो-कॉज जारी किया गया था। इनके जवाब देने की समय सीमा शनिवार को 5 बजे तक थी। इनका जवाब 6 बजे तक नहीं पहुंचा था। लिहाजा कलेक्टर ने राजेश भूषण खरे सहा.ग्रेड 2 लोनिवि, अशोक ङ्क्षसह सहा.ग्रेड 3 नगर निगम, मोहन प्रसाद कोल अध्यापक उमावि जसो, मनभरण प्रसाद कोल सहा.शिक्षक उत्कृष्ट उमावि रामपुर बाघेलान और पन्नामानी सिंह सहा.ग्रेड 2 जनपद मझगवां को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
अधिकारी हैं तो दिखें भी अधिकारी जैसे
चर्चा के दौरान नायब तहसीलदार मैहर ने काफी धीरे से अपना परिचय दिया तो उन्होंने पूछा कि उम्र क्या है? 25 साल उम्र बताने पर कहा कि आप मजिस्ट्रेट हो लेकिन दमखम नहीं दिख रहा है। फील्ड में जाओगे तो कैसे लोगों पर प्रभाव पड़ेगा। कैसे काम चला पाओगे। इसलिए अधिकारी हो तो वैसा दिखना भी चाहिए।
जीएम डीआइसी पर नाराजगी
सर्विस वोटर की जानकारी जब नोडल अधिकारी जीएम डीआइसी से ली तो उन्होंने यह तो बता दिया कि डाक मत पत्र इस बार आनलाइन पद्धति से जाएंगे पर जब इनके वापसी की प्रक्रिया पूछी तो वे नहीं बता पाए। इस पर उनके सहायक रावेन्द्र सिंह ने जवाब दिया।कलेक्टर के पूछे जाने पर बताया कि वे सहायक हैं। कलेक्टर ने तंज कसते हुए कहा कि सहायक नोडल अधिकारी को पता है नोडल को कोई जानकारी नहीं है। जो प्रशिक्षण में ध्यान न देने की वजह से हुआ। स्वीप के नोडल अधिकारी मनीष सेठ को कहा कि इस बार आपका लक्ष्य 85 फीसदी मतदान का है।
एकीकृत निगरानी व्यवस्था लागू
कलेक्टर जैन ने शिकायतों की मानीटरिंग की व्यवस्था पता की तो पता चला कि कंट्रोल रूम पूरी तरह से चल नहीं रहा है। जो इसके नोडल अधिकारी थे वे रिटायर हो गए हैं। उनकी जगह किसी को जिम्मेदारी नहीं दी गई है। इस पर जब उन्होंने पूछा कि किसे रखा गया है तो महिला बाल विकास विभाग की महिला अधिकारी का नाम बताया गया। इस पर जिला कार्यक्रम अधिकारी ने कहा कि उन्हें ऐसे किसी आदेश की जानकारी नहीं है। यह सुन कलेक्टर ने कहा कि २६ दिन कोई रिटायर हो चुका है और उसकी जगह किसी को रखा नहीं गया। आपको होश नहीं है। इसके बाद शिकायतों से जुड़े कंट्रोल रूम, कॉल सेंटर और सीविजिल सेन्टर की एकीकृत निगरानी प्रणाली की व्यवस्था लागू करते हुए सभी का नोडल अधिकारी एसीइओ डीएस सिंह को बनाया। साथ ही कहा कि सभी शिकायतों को समय पर संज्ञान लेते हुए समय पर जांच कर तत्काल कार्रवाई की जाए।
कटनी में टेंट यहां कोई व्यवस्था नहीं
आचार संहिता के दौरान प्रतिबंधित वस्तुओं और अवैध राशि की आवाजाही पर रोक लगाने एसएसटी नाकों की लचर व्यवस्था पर कलेक्टर का रुख सख्त रहा। एसएसटी के नोडल अधिकारी को कहा कि पूरे रास्ते में कहीं नाके नहीं दिखे और न ही कहीं कोई जांच होती दिखी। बल्कि कटनी में नाका स्थल पर टेंट लगे हुए थे और कुर्सी टेबल आदि लगा कर अवरोधक लगाए गए थे। दूर से नजर आता था कि यहां जांच हो रही है। मैहर एसडीएम ने सफाई देनी चाही तो कहा कि कुछ होता तो नजर आता। इस दौरान उन्हें यह भी पता चला कि अभी एक शिफ्ट की ही ड्यूटी लगी है। इस पर सख्ती दिखाते हुए कहा कि 8-8 घंटे की तीन पालियों में 24 घंटे की ड्यूटी लगाएं और नाका स्थल की व्यवस्था दुरुस्त करें तथा बैरियर की व्यवस्था चाक चौबंद हो और दूर से नजर आए। यहां से कोई भी वाहन बिना जांच के नहीं निकलना चाहिए। सभी आरओ को तत्काल यह व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
गैस एजेंसी का निरस्त होगा लाइसेंस
कलेक्टर ने उचेहरा में आचार संहिता के दौरान उज्जवला योजना के सिलेंडर जब्त होने के मामले में जानकारी चाही तो एक बार फिर केके सिंह निशाने पर आ गए। एसपी ने बताया कि इनकी रिपोर्ट न होने से हमें दूसरी धाराएं लगानी पड़ीं। विलंब भी हो रहा है। यह सुन फिर से कलेक्टर ने फूड ऑफिसर को फटकार लगाई और कहा कि अभी तक कर क्या रहे हो? ढंग से काम करने की आदत डाल लो। इसके बाद तत्काल प्रभाव से प्रतिवेदन प्रस्तुत करने कहा। साथ ही निर्देश दिए कि यह गंभीर मामला है। इसमें संबंधित दोषियों पर एफआइआर तो होगी ही साथ ही गैस एजेंसी डीलर का लाइसेंस निरस्त करने के लिए इण्डेन कंपनी को प्रस्ताव भेजने निर्देशित किया। इस दौरानअधिकारियों को कहा कि आचार संहिता उल्लंघन के मामले में विलंब न करें और सख्त कार्रवाई करें।
बढ़ चढ़कर मताधिकार का प्रयोग करें मतदाता
पत्रिका से चर्चा में कलेक्टर जैन ने कहा कि मतदाता लोकतंत्र के महा उत्सव में सक्रिय सहभागिता निभाएं। अधिक से अधिक संख्या में निकल कर आएं और वोट जरूर डालें।
Published on:
28 Oct 2018 01:13 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
