29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP election news: धनतेरस पर BJP, BSP और कांग्रेस के इन नेताओं ने पर्चा भरा, शक्ति प्रदर्शन कर दिखाई ताकत

धनतेरस पर BJP, BSP और कांग्रेस के इन नेताओं ने पर्चा भरा, शक्ति प्रदर्शन कर दिखाई ताकत

2 min read
Google source verification
BJP Congress BSP candidate Filed Nomination in satna rewa sidhi panna

BJP Congress BSP candidate Filed Nomination in satna rewa sidhi panna

सतना। धनतेरस के दिन शुभ मुहूर्त मानते हुए विंध्य क्षेत्र के कई दिग्गज नेताओं ने पर्चा दाखिल किया है। अधिसूचना के चौथे दिन नामांकन करने वालों में बीजेपी, बीएसपी और कांग्रेस के कई नेता शामिल है। जो शक्ति प्रदर्शन करते हुए अपने-अपने समर्थकों के साथ कलेक्टर पहुंचकर ताकत दिखाई है। पर्चा भरने वालों में रीवा विस से भाजपा के उम्मीदवार उद्योग मंत्री राजेंद्र शुक्ला, त्योथर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी श्याम लाल द्विवेदी, मऊगंज से कांग्रेस के उम्मीदवार सुखेन्द्र सिंह बन्ना और सतना जिले की रामपुर बाघेलान विधानसभा से राज्यमंत्री हर्ष नारायण सिंह के बेटे विक्रम सिंह, चित्रकूट से कांग्रेस के उम्मीदवार नीलाशूं चतुवेर्दी सहित बसपा की ओर से सतना से पुष्कर सिंह तोमर, रैगांव से ऊषा चौधरी, चित्रकूट से रावेंद्र पटवारी, रामपुर बाघेलान से रामलखन पटेल, अमरपाटन से छंगेलाल कोल, नागौद से रामबिहारी पटेल व मैहर से नागेंद्र सिंह नामांकन दाखिल किए। वहीं सीधी जिले की चुरहट विधानसभा से कांग्रेस के उम्मीदवार नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने नामांकन कर चुके है।

सतना जिला
रामपुर बघेलान विधानसभा से भाजपा के उम्मीदवार विक्रम सिंह, चित्रकूट विधानसभा से कांग्रेस के उम्मीदवार नीलांशु चतुवेर्दी और बसपा की ओर सतना से पुष्कर सिंह तोमर, रैगांव से ऊषा चौधरी, चित्रकूट से रावेंद्र पटवारी, रामपुर बाघेलान से रामलखन पटेल, अमरपाटन से छंगेलाल कोल, नागौद से रामबिहारी पटेल व मैहर से नागेंद्र सिंह ने पर्चा दाखिल किया है।

रीवा जिला
रीवा विधानसभा से भाजपा के उम्मीदवार उद्योग मंत्री राजेंद्र शुक्ला, त्योथर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी श्याम लाल द्विवेदी, मऊगंज से कांग्रेस प्रत्याशी सुखेंद्र सिंह बन्ना, कांग्रेस प्रत्याशी रमाशंकर सिंह, गुढ़ से भाजपा प्रत्याशी नागेन्द्र सिंह, देवतालाब से भाजपा प्रत्याशी गिरीश गौतम, सिरमौर से भाजपा प्रत्याशी दिव्य राज सिंह, सिरमौर से आप पार्टी के प्रमोद पयासी, मऊगंज से बसपा प्रत्याशी मृगेंद्र सिंह, मनगवां से भाजपा प्रत्याशी पंचू लाल प्रजापति, भाजपा के देवतालाब प्रत्याशी गिरीश गौतम ने पर्चा दाखिल किया है।


सीधी जिला
चुरहट विधानसभा से कांग्रेस के उम्मीदवार नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल ने दाखिल किया पर्चा।

Satna rewa sidhi panna" src="https://new-img.patrika.com/upload/2018/11/05/0_1_3673812-m.jpg">
BJP Congress BSP candidate Filed Nomination in satna rewa sidhi panna IMAGE CREDIT: patrika