2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BJP Jan Ashirwad Yatra : जेपी नड्डा ने जन आशीर्वाद यात्रा को दिखाई हरी झंडी, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने संभाली रथ की कमान

BJP Jan Ashirwad Yatra : भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा का आगाज, शुभारंभ अवसर पर जेपी नड्डा, सीएम शिवराज सिंह चौहान, वीडी शर्मा ने कांग्रेस पर साधा जमकर निशाना, नरोत्तम मिश्रा ने संभाली विंध्य में रथ की कमान।

3 min read
Google source verification
jan_ashirwad_yatra.jpg

,,,,

BJP Jan Ashirwad Yatra : मध्यप्रदेश में इस साल होने वाले विधानसभा चुनावों में जीत हासिल करने और सत्ता पर काबिज रहने के लिए भारतीय जनता पार्टी प्रदेश में जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रही है। रविवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भगवान राम की तपोभूमि चित्रकूट में जन आशीर्वाद यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। चित्रकूट से रवाना हुए जन आशीर्वाद यात्रा के रथ पर मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा सवार हैं जो अगले 3 दिनों तक रथ की कमान संभालेंगे।

गृहमंत्री ने संभाली जन आशीर्वाद यात्रा की कमान
पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के जन आशीर्वाद यात्रा के रथ को हरी झंडी दिखाते ही जन आशीर्वाद यात्रा का रथ चित्रकूट से रवाना हो गया। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस रथ की कमान संभाली हुई है और वो आने वाले 3 दिनों तक रथ के साथ विंध्य क्षेत्र के अलग अलग इलाकों में जाएंगे। रथ 3 सितंबर की रात्रि यात्रा के साथ चित्रकूट और रामपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्रामो का भ्रमण करते हुए सतना पहुंचेगा। 4 सितंबर की सुबह रथ सतना ,रैगांव और नागौद विधानसभा क्षेत्र में यात्रा करेगा और मैहर के देवी जी विश्राम गृह में रात्रि विश्राम होगा। इसके बाद 5 सितंबर को रथ में सवार गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा मैहर में रोड शो करेंगे और अमरपाटन,रामपुर क्षेत्र के गांवों से होते हुए रीवा पहुंचेंगे।

जेपी नड्डा ने किया जन आशीर्वाद यात्रा का शंखनाद
मध्यप्रदेश में निकाली जा रही जन आशीर्वाद यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि ये जन आशीर्वाद यात्रा भाजपा की कई सालों की मेहनत और तपस्या को लेकर हम निकाल रहे हैं। हमने जो काम समाज के सभी वर्गों के विकास के लिए किए हैं उन्हें जनता तक लेकर जा रहे हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि हम एक बार फिर मप्र में कमल खिलाएंगे। नड्डा ने आगे कहा कि पहले मप्र को बीमारू राज्य माना जाता था लेकिन आज मध्यप्रदेश विकसित प्रदेश बन गया है। इस दौरान जेपी नड्डा ने कमलनाथ और कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जब मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार आई और कमलनाथ मुख्यमंत्री बने तो आवास योजना की लिस्ट दिल्ली नहीं भेजी गई। लेकिन जब शिवराज सिंह सीएम बने तो तीन साल में शिवराज सिंह ने मेहनत कर आवास योजना को नंबर 1 पर पहुंचाया। ज्यादा ज्यादा आवास मप्र में बनवाए।

यह भी पढ़ें- सितंबर के महीने में भोपाल में पंडित धीरेन्द्र शास्त्री का दिव्य दरबार, बनेंगे खूब पर्चे

कांग्रेस के झूठे वादों में मत आना- सीएम शिवराज
जन आशीर्वाद यात्रा के शंखनाद के अवसर पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भगवान राम की हम पर बहुत कृपा है इसलिए हमें संतों का सानिध्य मिल रहा है। 2003, 2008, 2013 और 2018 में विंध्य की जनता से हमें भरपूर प्यार और आशीर्वाद मिला। सीएम शिवराज ने ऐलान किया कि मंदाकिनी और नर्मदा नदी का संगम होगा। नर्मदा नदी का पानी दौरी सागर तक लाया जाएगा और फिर मंदाकिनी से मिलाया जाएगा। इस दौरान सीएम ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने झूठ बोला की किसानों का कर्ज माफ करेंगे लेकिन उन्होंने कर्ज माफ नहीं किया और किसानों को डिफाल्टर बना दिया। कमलनाथ ने सीएम बनते ही सारी योजनाएं बंद कर दीं। कांग्रेस गंदगी और भ्रम फैला रही है, झूठे वादे कर रही है लेकिन आपको कांग्रेस के झूठे वादों के झांसे में नहीं आना है।