
Business at Dhanteras in Satna
सतना. धनेतरस का उत्साह सोमवार को देखने को मिला। सुबह से बाजार में रौनक रही, दिनभर बाजार में ग्राहक खरीदारी करने पहुंचे। इस बार न जीएसटी का असर था और न ही नोटबंदी का असर दिखा। दुकानदारों के लिए बाजार गुलजार रहा। हर सेक्टर में जमकर खरीदारी हुई। आभूषण, बर्तन, आटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स, फर्नीचर आदि के समानों की खरदारी दिनभर चलती रही। ग्राहकों में भी त्यौहार को लेकर उत्साह था। दुकानदारों के अनुसार मार्केट डिमांड के अनुसार नए प्रोडेक्ट भी बाजार में उतारे गए थे। विगत वर्ष की अपेक्षा बाजार अच्छा रहा।
शाम होने तक बाजार में पांव रखने की जगह नहीं
इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान के संचालक कहते हैं कि सामन्य रूप से दुकान वे 11 बजे खोलते हैं। लेकिन, धनतेरस के लिए सुबह 9 बजे पहुंच गए थे। जबकि रात में भी 11 बजे तक दुकानदारी देखने को मिली। वहीं बर्तन विक्रेता कहते हैं कि सुबह 11 बजे से दुकान में ग्राहकों की भीड़ लगनी शुरू हो गई थी। शाम होने तक बाजार में पांव रखने की जगह नहीं थी। मिठाई की खरीदारी भी ग्राहकों ने जमकर की। एक दुकानदार कहते हैं कि इसके लिए एक सप्ताह पहले से तैयारी चल रही थी।
15 करोड़ का ऑटो सेक्टर
धनतेरस का फायदा ऑटो मोबाइल सेक्टर ने खूब उठाया। सतना जिले में करीब ३५० बाइक व ८० कारों की बिक्री का आंकलन किया गया है। इस तरह से बाजार 15 करोड़ के ऊपर का है। बद्रिका मोटर्स के सुनील सिंह कहते हैं कि ऑटो सेक्टर ने बेहतर परफार्मेंस दिया है। वहीं अग्रवाल मोटर्स के नीरज अग्रवाल कहते हैं कि उम्मीद पर बाजार खरा उतरा है। अभी दिपावली भी है, लिहाजा स्थिति बेहतर रहेगी।
तीन करोड़ का इलेक्ट्रॉनिक्स बिके
इस बार भी बाजार में इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम जमकर बिके। ग्राहकों ने फ्रीज, टीबी, एसी, माइक्रावेब की खरीदारी जमकर की। इसके अलावा झालर, रंग-बिरंगी लाइट आदि की बिक्री भी खूब हुई है। व्यापारियों की माने तो करीब ३ करोड़ का जिले का व्यापार होगा। आरसी सेल्स के राकेश कुमार चड्ढा कहते हैं कि सबसे ज्यादा व्यापार टीबी व फ्रिज को लेकर देखने को मिला। वहीं विनोद टीबी के विनोद पंजवानी कहते हैं कि फाइनेंस के कारण ग्राहकी बढ़ी है। अब छोटे प्रोडैक्ट के लिए भी फाइनेंस उपलब्ध है। लिहाजा ग्राहक खरीदारी करने की हिम्मत जुटा लेता है।
आठ करोड़ का सराफा बाजार
धनतेरस के दिन आभूषणों की खरीदारी भी जमकर होती है। मध्यम वर्गीय से लेकर उच्च वर्ग आभूषण खरीदना पसंद करते हैं। लिहाजा, सराफा दुकानों में धनतेरस को जमकर ग्राहकों की भीड़ उमड़ी। बताया जा रहा है कि जिले में करीब आठ करोड़ का व्यापार होगा। न्यू गौरी जेवर के उमाशंकर गौरी कहते हैं कि सोने-चांदी के अलावा डायमंड की डिमांड भी खूब रही। वहीं चांदी के लक्ष्मी-गणेश की खरीदारी भी बाजार में देखने को मिली। हार व बड़े प्रोडेक्ट के ग्राहक स्थाई होते हैं। लिहाजा वो त्यौहार से बचते हैं। लेकिन फिर भी धनतेरस का बाजार बेहतर रहा।
12 लाख का बर्तन बाजार
बर्तन बाजार भी धनतेरस को चमका। सिंधी कैंप, सेमरिया चौराहा, पन्नीलाल चौक, स्टेशन रोड सहित पूरे शहर में बर्तन बाजार सजे दिखे। जहां ग्राहकों की भीड़ भी देखने को मिली। बताया जा रहा है कि करीब १२ लाख का जिलेभर में बर्तन बाजार देखने को मिला।
Published on:
05 Nov 2018 09:05 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
