
Caught the two IPL bookies, the third went on their own.
सतना. आइपीएल में सट्टा खिलाने वालों पर पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है। इस बार कोलगवां थाना पुलिस ने तीन सटोरियों को गिरफ्तार किया है। इसका खुलासा शुक्रवार को एडिशनल एसपी गौतम सोलंकी ने किया। इस दौरान सीएसपी विजय प्रताप सिंह भी मौजूद रहे। तीनों के कब्जे से 65 हजार 730 रुपए नकद, 4 मोबाइल फोन, एलइडी जब्त की गई है। कार्रवाही के बाद सभी आरोपी अदालत में पेश कर दिए गए।
खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया, आरोपी नरेन्द्र कुमार उर्फ कालू मनवानी पुत्र गिरधर लाल मनवानी, रजत कपूर उर्फ विक्की पुत्र अनिल कपूर, आशीष नथवानी पुत्र मुकेश कुमार नथवानी तीनों निवासी सिंधी कैंप को आइपीएल मैच में राजस्थान रायल्स व कोलकाता राइडर्स की टीम पर सट्टा लगाते पकड़ा गया है। तीनों आरोपी करीब साढ़े 4 लाख रुपए का सट्टा बुक किए थे। इनके खिलाफ धारा 4(क) सट्टा अधिनियम के तहत कार्रवाही की गई है।
कालू बांटता है आइडी
पुलिस का कहना है कि सट्टा लाइन की लिंक आइडी कालू के नाम पर है। वह पैसा लेकर अपनी आइडी कई लोगों को बांटकर सट्टा कारोबार करता है। पूछताछ के बाद तीनों के बयान के आधार पर इनके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है। तीनों सटोरियों के खिलाफ अलग से धारा 151/107, 116(3) की कार्रवाही भी की गई है।
इस टीम ने पकड़ा
एएसपी सोलंकी ने बताया, एसपी रियाज इकबाल के निर्देश पर जुआ, सट्टा खिलाने वालों पर सख्ती से कार्रवही की जा रही है। एेसे सभी लोगों को चिन्हित करने के बाद गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। एक सूचना मिलने पर टीआइ आरपी सिंह के नेतृत्व में एसआइ आरपी त्रिपाठी, शैलेन्द्र पटेल, एएसआइ भीमसेन उपाध्याय, आरक्षक अजीत सिंह, कमलाकर सिंह, पुर्णेश पाण्डेय, प्रवीण तिवारी, सीएसपी सतना की टीम, एसआइ गोपाल चौबे को आइपीएल सटोरियों को पकडऩे का टास्क दिया था।
बोल पड़ा तीसरा आरोपी
एडिशनल एसपी जब सट्टा कारोबार का खुलासा कर रहे थे तभी तीसरा आरोपी रजत बोल पड़ा। उसका कहना था कि जब उसके दो साथी पकड़े गए तो वह उनसे मिलने थाने आया था। जहां पुलिस ने उसे भी पकड़ कर आरोपी बना दिया। रजत के बोलने के बाद पुलिस ने कहा है कि सट्टा खिलाने के साक्ष्य मिलने पर ही कार्रवाही की गई है।
Published on:
26 Apr 2019 10:30 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
