21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

31 अगस्त से पूरे देश में बंद हो जाएगी चाइल्ड लाइन सेवा

1 सितंबर से लागू होगी नई व्यवस्था, मदर एनजीओ से करार खत्ममिशन वात्सल्य योजना के तहत अब शासन प्रशासन करेंगे संचालन

2 min read
Google source verification
child1.jpg

सतना। पूरे देश में चल रही चाइल्ड लाइन सेवा 31 अगस्त से बंद हो जाएगी। भारत सरकार ने इस सेवा को चलाने वाले मुंबई की मदर एनजीओ चाइल्ड लाइन इंडिया फाउंडेशन से करार समाप्त कर दिया है। इसके साथ ही अब 1 सितंबर से इसका संचालन राज्य सरकारे करेंगी। शुरुआती दौर में मध्यप्रदेश मे इसका संचालन महिला एवं बाल विकास विभाग करेगा। इसके बाद कैबिनेट से प्रस्ताव पास होने पर यह सेवा आउट सोर्स की जाएगी। सतना जिले में नई व्यवस्था को लागू करने अलग सेंटर की स्थापना कर दी गई है।

एनजीओ से भारत सरकार ने खत्म किया करार
जानकारी के अनुसार अभी तक पूरे देश में चाइल्ड लाइन सेवा का संचालन राष्ट्रीय स्तर पर चाइल्ड लाइन इंडिया फाउंडेशन नामक एनजीओ करता है। इसके संचालन की एक मुश्त राशि भारत सरकार द्वारा इसे दी जाती थी। इसके बाद प्रदेश और जिला स्तर पर यह एनजीओ अपने पसंद की संस्थाओं को चाइल्ड लाइन सेवा का काम देता था। पाया गया कि ज्यादातर काम विशेष एनजीओ को ही दिए जाते हैं साथ ही इनकी कई शिकायतें मिलने लगी। इसके बाद राष्ट्रीय स्तर पर इस संस्था से भारत सरकार ने करार खत्म कर दिया है। 31 अगस्त चाइल्ड लाइन सेवा का आखिरी दिन होगी।

युद्ध स्तर पर तैयारी शुरू
इधर चाइल्ड लाइन सेवा के बंद होने को लेकर भारत सरकार के महिला बाल विकास मंत्रालय ने सभी राज्यों को मिशन वात्सल्य योजना के तहत इसके संचालन की व्यवस्था के निर्देश दिए है। मध्यप्रदेश के सभी जिलों में इसकी तैयारी युद्ध स्तर पर प्रारंभ कर दी गई है। सबसे बड़ा परिवर्तन इसके टोल फ्री नंबर का होगा। अभी तक चाइल्ड लाइन संबंधी सूचनाएं 1098 पर जाती थी। मार्च में जारी किए गए सरकारी दिशा निर्देशों के तहत 1098 नंबर की कॉल सेवा को नए नंबर 112 पर शुरू किए जाने की बात की गई थी। लेकिन 1 सितंबर से अस्थाई तौर पर वर्तमान में संचालित महिला हेल्पलाइन से जिलों में चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 की काल्स स्थानान्तरित की जाएगी। अर्थात अभी यही नंबर चालू रहेगा।

यह होगी तात्कालिक व्यवस्था
प्रदेश के सभी जिलों में शुरुआती दौर में महिला बाल विकास विभाग की जिला बाल संरक्षण ईकाई यह काम देखेगी और डीसीपीयू यूनिट के माध्यम से बच्चों को आवश्यक सहायता प्रदान की जाएगी। हालांकि शासन स्तर पर इस सेवा को आउट सोर्स करने की तैयारी प्रारंभ है कैबिनेट में प्रस्ताव पास होने के बाद इसे आउट सोर्स किया जाएगा।

नारी निकेतन में केन्द्र स्थापित
कलेक्टर अनुराग वर्मा ने 1 सितंबर से शुरू होने जा रही नई व्यवस्था के तहत नारी निकेतन परिसर में चाइल्ड हेल्पलाइन कंट्रोल रूम स्थापित करवाया है। जो 24 गुना 7 काम करेगा।