30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में शिकारी सचिव! कार से मिली हिरन की खाल

MP News : मध्यप्रदेश के सतना जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक सचिव की गाड़ी की जांच में जो सामने आया उसे देख वन विभाग की टीम के होश उड़ गए। वन विभाग के अधिकारियों को तलाशी में काली पन्नी में हिरन(Deer) की खाल मिली।

less than 1 minute read
Google source verification

सतना

image

Avantika Pandey

Feb 26, 2025

Deer skin found in Panchayat sachiv car

Deer skin found in Panchayat sachiv car

MP News :मध्यप्रदेश के सतना जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक सचिव की गाड़ी की जांच में जो सामने आया उसे देख वन विभाग की टीम के होश उड़ गए। वन विभाग के अधिकारियों को तलाशी में काली पन्नी में हिरन(Deer) की खाल मिली। मामले पर तत्काल कार्रवाई करते हुए हिरासत में ले लिया। फिलहाल वन विभाग अमला वन्य जीव शिकार मामले में आरोपी सचिव से पुछताछ कर रही है।

ये भी पढें-Alert: एमपी में आई खतरनाक बीमारी, महाराष्ट्र में मौत बनकर बरपा रही कहर

हिरन की खाल बरामद

हैरान करने वाला ये पूरा मामला सतना जिले के अमिलिया गांव का बताया जा रहा है। यहां पंचायत सचिव राम रतन वर्मा के वाहन से वन विभाग की टीम ने हिरन की खाल बरामद की है। इस संबंध में वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। मामला तब सामने आया जब सचिव राम रतन वर्मा जनपद मझगवां स्थित अपने कार्यालय पहुंचे।

गुप्त सूचना के बाद हुई कार्रवाई

गुप्त सूचना के आधार पर वन विभाग की टीम ने उनकी गाड़ी, जिसका नंबर एमपी 19 एमसी 8421 है, की जांच की। तलाशी के दौरान काली पन्नी में लिपटी हुई हिरन की खाल बरामद हुई। वन विभाग ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सचिव को हिरासत में ले लिया और वाहन समेत जब्त सामग्री को अपने कब्जे में ले लिया। मामले की जांच जारी है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है।